![Martin Guptill](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
Legend 90 League: शेर कितना भी बूढ़ा हो जाए लेकिन शिकार करना नहीं भूलता। कुछ ऐसा ही देखने को मिला छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में खेली जा रही अनोखी लीग लीजेंड 90 लीग में। दरअसल, दुनियाभर में तरह-तरह की लीग का आयोजन हो रहा है। ऐसी ही एक लीग है लीजेंड 90 लीग। इस लीग में 20 ओवर के बजाय 15 ओवर का खेल हो रहा है। यही वजह है कि इस लीग का नाम लीजेंड 90 लीग रखा गया है। इस लीग के 8वें मैच के दौरान कुछ ऐसा देखने को मिला जो आमतौर पर क्रिकेट में फैंस को देखने को नहीं मिलता है। इस मैच में न्यूजीलैंड के धाकड़ बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल ने बल्ले से कहर बरपा दिया। गुप्टिल ने 300 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 160 रन ठोक डाले जिसमें 16 छक्के और 12 चौके शामिल हैं।
लीजेंड 90 लीग में 8वां मैच छत्तीसगढ़ वॉरियर्स बनाम बिग बॉयज यूनिकारी के बीच खेला गया जिसमें गुप्टिल ने नाबाद 160 रनों की पारी खेल डाली। इस लीग में गुप्टिल छत्तीसगढ़ वॉरियर्स की टीम का हिस्सा हैं। गुप्टिल ने ऋषि धवन के साथ मिलकर पारी का आगाज करते हुए बिग बॉयज यूनिकारी के गेंदबाजों की बखिया उधेड़ दी। दोनों बल्लेबाजों ने गेंदबाजों की इस कदर धुनाई की कि 15 ओवर में ही 240 रनों का बड़ा स्कोर बना डाला। इसमें गुप्टिल के 160 रन शामिल रहे जो महज 49 गेंदों पर आए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 326.53 का रहा।
क्रिकेट में हुआ अनोखा करिश्मा
मार्टिन गुप्टिल की इस अनोखी और तूफानी पारी ने क्रिकेट जगत में एक बड़ा कीर्तिमान बना दिया है। ये कीर्तिमान स्ट्राइक रेट से जुड़ा है। हालांकि ये लीग T20 फॉर्मेट में नहीं खेली जा रही है लेकिन अगर गुप्टिल की इस पारी की तुलना T20 फॉर्मेट की सबसे बड़ी पारियों से की जाए तो इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जब किसी बल्लेबाज ने 150 से ज्यादा रन 300+ के स्ट्राइक रेट से बनाए हैं। बता दें, T20 में आज तक कुल 16 बार बल्लेबाजों ने 150 से ज्यादा की पारी खेली लेकिन कोई भी 300 के स्ट्राइक रेट से रन नहीं बना सका।
यह भी पढ़ें:
पाकिस्तान में चमकी कीवी बल्लेबाज की किस्मत, ODI में 5 साल 7 महीने बाद ठोका धमाकेदार शतक
Haris Rauf Injury: CT 2025 से पहले टेंशन में पाकिस्तान, चोट के कारण धाकड़ गेंदबाज हो जाएगी छुट्टी?