आखिर क्या है AR Rahman और सायरा बानों के अलग होने की वजह?

6 days ago 2

हिंदी समाचार

/

न्यूज

/

जीवन शैली

/

आखिर क्या है AR Rahman और सायरा बानों के अलग होने की वजह? 30 साल बाद भी क्‍यों टूट रही हैं शाद‍ियां?

What is the crushed down AR Rahman divorce: एआर रहमान ने 57 साल की उम्र में अपनी पत्‍नी से तलाक लेने की घोषणा की है. देर रात रहमान और सायरा बानो के तलाक की खबरों ने हर क‍िसी को सन्न कर द‍िया. कुछ सालों पहले अपनी बेटी की शादी करने वाला ये जोड़ा सास-ससुर बन चुका है. लेकिन उम्र के इस दौर में साथ रहने के बजाए म्‍यूज‍िशन ने अलग होने का फैसला ल‍िया है. प‍िछले साल ह‍िंदी फिल्‍मों के एक्‍टर आशीष व‍िद्यार्थी ने भी 60 की उम्र में पहली पत्‍नी राजोशी से कई सालों की शादी के बाद तलाक लि‍या. आशीष ने असम की रुपाली बरुआ को अपना जीवनसाथी बनाया. 2021 में आमिर खान ने भी 16 साल की शादी के बाद अपनी दूसरी पत्‍नी क‍िरण राव से अलग होने की घोषणा कर दी…

‘लंबी शादी’ नहीं ट‍िकाऊ शादी की गारंटी
सालों से बुजुर्ग अक्‍सर इस बात पर जोर देते थे कि ‘बस शादी के शुरुआती सालों में चीजें संभला लो, तो फिर शादी ट‍िक जाती है.’ लेकिन आज लगातार ऐसे कई मामले सामने आ रहे हैं, जब 20 साल या 25 साल जैसे लंबे पीरियड के बाद भी जोड़े तलाक जैसा व‍िकल्‍प अपना रहे हैं. कभी ‘लंबी शादी’, ‘ट‍िकाऊ शादी’ का व‍िकल्‍प मानी जाती थी. लेकिन अब समाज के बदलते इस परिदृश्‍य ने कई सवाल खड़े कर द‍िए हैं. आखिर उम्र के इस पड़ाव में जोड़‍ियां क्‍यों छोड़ रही हैं एक-दूसरे का साथ? क्‍यों 25-30 सालों तक शादी की हर रस्‍म न‍िभाने वाले जोड़े 50 के बाद नए र‍िश्‍ते ढूंढ रहे हैं?

Ar rahman and saira, aamir khan divorce, ashish vidhgyarthi

आमिर ने 16 साल की शादी तोड़ी तो आशीष व‍िद्यार्थी ने 60 की उम्र में तलाक ल‍िया.

हम र‍िश्‍ते फेज में जीते हैं…
नई दिल्ली के लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज की एसोसिएट प्रोफेसर और साइकेट्रिस्ट, डॉक्टर प्रेरणा कुकरेती बताती हैं, उम्र के इस पढ़ाव पर अलग होने के पीछे कई सारे फेक्‍टर हैं. वह बताती हैं, ‘शादी की बात करें तो ये र‍िश्‍ता कई फेज में होता है. जब शादी होती है, आप जवान होते हैं आपके बीच प्‍यार होता है. ज‍िम्‍मेदार‍ियां कम होती हैं और आकर्षण होता है. फिर आप माता-प‍िता बन जाते हैं. धीरे-धीरे मांए पूरी तरह खुद को बच्‍चों में सि‍मटा लेती हैं और पति अक्‍सर इस समय अपने काम में, कमाने में व्‍यस्‍त रहते हैं. कई बार बच्‍चों के माता-प‍िता बनने में, उनके लि‍ए हर सुव‍िधा इकट्ठा करने में लोग भूल जाते हैं कि वो पति-पत्‍नी भी हैं. लेकिन जब एक उम्र के बाद बच्‍चे बड़े होकर अपनी ज‍िंदगी में आगे बढ़ जाते हैं, तब आपको इस शादी में खालीपन का एहसास होता है.’

एआर रहमान ने साल 1995 में पत्नी सायरा बानो से शादी की थी. रहमान और सायरा बानो की शादी अरेंज मैरेज थी, और बानो की उनकी मां की पसंद थीं. इस जोड़ी के तीन बच्‍चे हैं और उन्‍होंने कुछ साल पहले ही अपनी बेटी खातीजा की शादी की है. देश और दुनिया में पहचान बना चुके एआर रहमान को कई अवॉर्ड्स मिल चुके हैं. ‘जय हो’ गाने के ल‍िए ऑस्‍कर्स में धूम मचाने के साथ-साथ रहमान कई सुपरह‍िट‍ि फिल्‍मों का म्‍यूज‍िक दे चुके हैं. रहमान की फीस करोड़ों में होती है. रिपोर्ट्स की मानें तो एआर रहमान की कुल संपत्ति 280 मिलियन यानी 2100 करोड़ है.

Tags: AR Rahman, Relationship

FIRST PUBLISHED :

November 20, 2024, 16:02 IST

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article