Agency:News18 Bihar
Last Updated:January 22, 2025, 23:08 IST
Traffic Advisory: बिहार के राजेंद्र सेतु पर स्पैन संख्या 13 पर 23 जनवरी रात 10 बजे से कास्टिंग का काम होना है, जिसके कारण इसे पूरी तरह से ब्लॉक कर दिया गया है. पुल पर मरम्मत कार्य के लिए मेगा ब्लॉक किया जाएगा, ...और पढ़ें
बेगूसराय: यदि आप बिहार के उत्तर और दक्षिण इलाकों में आगमन के लिए राजेंद्र पुल से यात्रा करने की योजना बना रहे हैं तो ठहर जाइए. पूर्व मध्य रेलवे और जिला प्रशासन बेगूसराय पटना ने जनहित में सूचना जारी कर दी है. जनहित में दी गई इस सूचना के अनुसार, 8 घंटे के लिए पुल पर यातायात बंद रहेगा. ऐसे में, यदि आप NH 28 या NH 31 के रास्ते इस पुल से होकर यात्रा करना चाहते हैं, तो समय-सारणी को ध्यान में रखकर प्लान बना सकते हैं.
वन-वे ट्रैफिक परिचालन
ज्ञात हो कि विगत दो साल से एसपी सिंगला कंपनी द्वारा पुल की मरम्मती का काम चल रहा है. इस वजह से राजेन्द्र पुल पर वन-वे ट्रैफिक परिचालन किया जा रहा है. इसके बारे में लोकल 18 पर दिखाया गया था. अब बताया जा रहा है कि पुल की मरम्मती का काम चलने के कारण पुल बंद होगा.
23 जनवरी से 24 जनवरी तक यातायात प्रतिबंधित
पूर्व मध्य रेलवे ब्रिज लाइन मोकामा के इंजीनियर ने विभागीय निर्देश जारी करते हुए इसकी सूचना एसपी ट्रैफिक पटना, एसपी बेगूसराय, मोकामा पुलिस सहित 12 अन्य विभागों को दी है. जारी पत्र के अनुसार 23 जनवरी रात 10 बजे से 24 जनवरी की सुबह 6 बजे तक राजेंद्र पुल पर यातायात पूरी तरह बाधित रहेगा. पूर्व में जारी पत्र के मुताबिक एसपी सिंगला कंस्ट्रक्शन द्वारा पुल के एक्सपेंडिचर यानी रोड डेक स्लैब नंबर 13 पर ढ़लाई कार्य के कारण पुल पर आवागमन पूरी तरह से रोका जाएगा.
कास्टिंग रोड स्लैब राजेंद्र सेतु स्पैन नंबर 01 की होगी ढ़लाई
पूर्व मध्य रेलवे ब्रिज सेक्शन लाइन इंजिनियर ज्योति प्रकाश ने लोकल 18 को यह जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि इस अवधि में पुल पर मरम्मत कार्य के लिए मेगा ब्लॉक किया जाएगा, जिससे किसी भी प्रकार के वाहन पुल से नहीं गुजर सकेंगे. पूर्व मध्य रेलवे के सहायक अभियंता पुल लाइन ने बताया कि कास्टिंग रोड स्लैब राजेंद्र सेतु स्पैन नंबर 01 का ढ़लाई कार्य किया जाना है.
वैकल्पिक मार्ग
यदि आप पटना, मोकामा, बख्तियारपुर या लखीसराय जाने की योजना बना रहे हैं, तो आपको जीरो माइल बेगूसराय से समस्तीपुर-हाजीपुर एनएच-28 से होकर जाना पड़ेगा. इस रास्ते से आपको कम से कम 50 किलोमीटर अधिक यात्रा करनी पड़ सकती है. ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि इसी रास्ते पर राहगीरों को मोड़ा जा सकता है.
Location :
Begusarai,Begusarai,Bihar
First Published :
January 22, 2025, 23:08 IST