आधी रात को रूस का अटैक, यूक्रेन की हुई नींद हराम, पूरा देश अंधेरे में डूबा
कीव: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन पर आधी रात को बड़ा हमला किया है. इससे पूरे देश में बिजली की भारी कटौती हुई है. पुतिन ने कहा कि मॉस्को ने यूक्रेन द्वारा रूसी क्षेत्र पर अमेरिकी मध्यम दूरी की ATACMS मिसाइलों से किए गए हमलों के जवाब में हमला किया है। उन्होंने कहा कि रूस के भविष्य के लक्ष्यों में कीव में “निर्णय लेने वाले केंद्र” शामिल हो सकते हैं.
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने रूस पर “घृणित वृद्धि” का आरोप लगाते हुए कहा कि उसने क्लस्टर हथियारों के साथ क्रूज मिसाइलों का इस्तेमाल किया है. यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने रूस पर “घृणित वृद्धि” का आरोप लगाते हुए कहा कि उसने क्लस्टर हथियारों के साथ क्रूज मिसाइलों का इस्तेमाल किया है.
Tags: Russia ukraine war, Vladimir Putin, Volodymyr Zelensky
FIRST PUBLISHED :
November 29, 2024, 06:59 IST