अयोध्या: अयोध्या में प्रभु राम की विराजमान होने की पहली वर्षगांठ पर राम मंदिर ट्रस्ट महा उत्सव करने की तैयारी में है. जहां एक तरफ प्रभु राम की पहली वर्षगांठ को तीन दिनों तक धूमधाम के साथ मनाया जाएगा, तो जनवरी 2025 में राम मंदिर में राम दरबार की भी स्थापना करने का विचार किया जा रहा है. यानी 11 जनवरी को जहां प्रभु राम की पहली वर्षगांठ धूमधाम के साथ मनाई जाएगी. वहीं 15 जनवरी को जयपुर से राम दरबार की प्रतिमा भी अयोध्या पहुंच जायेगी. राम मंदिर के दूसरे तल पर स्थापित होने वाली राम दरबार की प्रतिमा जयपुर में लगभग बनकर तैयार हो गई है. इन मूर्तियों का निर्माण भी राजस्थान के जयपुर में किया गया है. इसके अलावा सप्त मंडपम के सात मंदिरों की प्रतिमा तथा परकोटे के मंदिरों की छह मूर्तियां भी जयपुर में बनाई जा रही हैं .
साल 2024 में जहां राम भक्तों ने राम मंदिर में प्रभु राम के दर्शन पूजन किए, तो वहीं साल 2025 में राम भक्त प्रभु राम के साथ-साथ राम दरबार के भी दर्शन कर सकेंगे. जनवरी माह में राम मंदिर में राम दरबार की स्थापना करने का विचार किया जा रहा है. तो वहीं दूसरी तरफ राम मंदिर ट्रस्ट प्रभु राम के पहले वर्षगांठ को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी जुट गया है.
राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष निपेंद्र मिश्र ने बताया कि राम दरबार की मूर्तियों का निरीक्षण आर्किटेक्ट आशीष सोमपुरा कर चुके हैं. मूर्तियां ठीक-ठाक यानी की संतोषजनक पाई गई हैं. संगमरमर के पत्थर पर इस मूर्ति का निर्माण किया गया है. विख्यात शिल्पकार वासुदेव कामत राम दरबार को आकर दे रहे हैं. राम दरबार में भगवान राम, माता सीता, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न के साथ हनुमान की प्रतिमा रहेगी. यह मूर्ति 15 जनवरी तक आयोध्या पहुंच भी जाएगी. इसके अलावा राम मंदिर में साल 2025 में राम दरबार की भी स्थापना कर दी जाएगी.
Tags: Ayodhya News, Hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 29, 2024, 09:16 IST