यूक्रेन की एयरफोर्स ने दावा किया है कि रूस ने निप्रो इलाके में इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइलों यानी आईसीबीएम से हमला किया है. पहली बार इस जंग में इतनी घातक मिसाइलों का इस्तेमाल किया गया है. यूक्रेन के दावे पर रूस की ओर से कोई टिप्पणी तो नहीं आई है, लेकिन अमेरिका समेत कई देश बेचैन हो उठे हैं. क्योंकि इससे जंग और भयावह होने का खतरा है. हालांकि, अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि यह इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइलें नहीं थीं, बल्कि सिर्फ बैलिस्टिक मिसाइलें थीं. तो आखिर क्या होती हैं इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल और इंटरमीडिएट बैलिस्टिक मिसाइल? दोनों में क्या अंतर होता है?
इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइलें इतनी घातक होती हैं कि कोई भी मुल्क इसे इस्तेमाल करने से पहले 100 बार सोचता है. ये मिसाइलें हजारों किलोमीटर तक जाकर सटीक निशाना करती हैं. जहां पर ये गिरती हैं, वहां सबकुछ खाक कर देती हैं. इसीलिए अमेरिकी अधिकारियों को भी यकीन नहीं हो रहा है कि रूस ऐसा कुछ करेगा. CBS News की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी अधिकाारियों ने कहा-रूस ने यूक्रेन पर जो मिसाइलें दागी हैं, वे इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइलें नहीं थीं. वो एक खास तरह से डिजाइन बैलिस्टिक मिसाइलें थीं. कुछ दिन पहले अमेरिका ने यूक्रेन को अपनी भेजीं लंबी दूरी वाली मिसाइलों का इस्तेमाल रूस पर हमले के लिए करने की मंजूरी दी थी. जैसे ही यूक्रेन ने उनका इस्तेमाल किया तो जवाब में रूस ने यह घातक हमला किया.
तो क्या होता है इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल और इंटरमीडिएट बैलिस्टिक में अंतर?
1. बैलिस्टिक मिसाइलें चार तरह की होती हैं, इन्हें दूरी के हिसाब से नाम दिया जाता है.
2. जैसे शार्ट रेंज, मीडियम रेंज, इंटरमीडिएट रेंज और लॉन्ग रेंज, जिन्हें इंटरकॉन्टिनेंटल कहा जाता है.
3. शार्ट रेंज बैलिस्टिक मिसाइलें कम से कम 1000 किलोमीटर तक जाकर हमला कर सकती हैं.
4. शार्ट रेंज बैलिस्टिक मिसाइलों को टैक्टिकल बैलिस्टिक मिसाइल के नाम से भी जाना जाता है.
5. मीडियम रेंज मिसाइलें 1000 से 3000 किलोमीटर तक मार करने में सक्षम होती हैं.
6. मीडियम रेंज बैलिस्टिक मिसाइलों को इनकी क्षमता के लिए थिएटर बैलिस्टिक मिसाइलें भी कहते हैं.
7. इंटरमीडिएट रेंज बैलिस्टिक मिसाइलें 5500 किलोमीटर तक की रेंज में अटैक कर सकती हैं.
8. सबसे आखिर में आती हैं लॉन्ग रेंज यानी लंबी दूरी की आईसीबीएम मिसाइलें.
9. आईसीबीएम को ही इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल कहते हैं, इसकी कोई रेंज नहीं होती.
10. आईसीबीएम 5500 किलोमीटर से लेकर कहीं तक जा सकती है.
11. कुछ इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइलें तो ऐसी भी हैं जो धरती पर कहीं भी निशाना लगा सकती हैं.
12. सबसे बड़ी बात, सभी बैलिस्टिक मिसाइलें परमाणु या पारंपरिक हथियार ले जा सकती हैं.
Tags: Missile trial, Russia News, Russia ukraine war
FIRST PUBLISHED :
November 21, 2024, 20:14 IST