Last Updated:January 18, 2025, 23:48 IST
Bihar Election: राहुल गांधी ने बिहार की धरती से ऐसा संकेत दिया है, जो बिखरते इंडिया अलायंस को फिर मजबूती दे सकता है. इतना ही नहीं, उनकी बात से तेजस्वी यादव भी खुश होंगे.
इंडिया अलायंस के बिखरने की खबरों के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी एक बार फिर उसे जोड़ने में जुट गए हैं. शनिवार को पटना पहुंचे राहुल गांधी ने आरजेडी नेता लालू यादव और तेजस्वी से मुलाकात की. फिर पार्टी मुख्यालय पहुंचकर कार्यकर्ताओं को जो संदेश दिया, उससे साफ हो गया कि बिहार में कांग्रेस आरजेडी के साथ ही चलेगी. कांग्रेस नेता ने कार्यकर्ताओं ये भी कहा कि बिना मिलकर चले भाजपा और आरएसएस को हराना मुश्किल है.
लोकसभा चुनाव के बाद राहुल गांधी का यह पहला बिहार दौरा था. यह दौरा ऐसे वक्त में हुआ जब इंडिया अलायंस के दल अलग-अलग बातें कर रहे थे. ममता बनर्जी को चेयरमैन बनाने की मांग उठने लगी थी. सपा प्रमुख अखिलेश यादव, शरद पवार, उद्धव ठाकरे, ममता बनर्जी से लेकर खुद तेजस्वी यादव तक ने कह दिया था कि इंडिया अलायंस सिर्फ लोकसभा चुनाव के लिए था. उस बिखराव को ठीक करने के लिए राहुल गांधी काफी कोशिश करते नजर आए. बिहार चुनाव से पहले उनकी ये कोशिश आरजेडी और कांग्रेस के संबंधों में नरमी लाएगी. इससे दोनों दलों के साथ मिलकर लड़ने का रास्ता भी साफ होगा.
राहुल गांधी ने कहा क्या
लाल यादव, तेजस्वी और राबड़ी देवी से उनके आवास पर मुलाकात करने के बाद राहुल गांधी कांग्रेस कार्यालय पहुंचे. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए साफ कहा कि कांग्रेस बिहार विधानसभा चुनाव में विपक्षी टोली का हिस्सा होगी. राहुल गांधी ने कहा, ‘बिहार में भाजपा और आरएसएस को हराना होगा. हम ब्लॉक इंडिया के साथ एकजुट होकर उन्हें हराएंगे. पार्टी कार्यकर्ताओं से उन्होंने कहा, आप कांग्रेस के शेर और बाघ हैं. लड़ने के लिए तैयार हो जाइए.”
लालू के बराबर हुआ तेजस्वी का सियासी कद
बिहार विधानसभा चुनाव इसी साल होने वाले हैं. आरजेडी कार्यकारिणी की बैठक में तेजस्वी यादव को लालू यादव के बराबर दर्जा दे दिया गया है. अब वे लालू यादव की तरह ही सीट बंटवारे पर फैसला ले पाएंगे. कैंडिडेट के नाम तय कर पाएंगे और उन्हें सिंबल दे पाएंगे. नीतीश कुमार सरकार पर हमला करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि बिहार में शिक्षा प्रणाली पूरी तरह से बिक चुकी है. युवा नौकरी पाने के अवसर से वंचित हो रहे हैं. बिहार में युवाओं को रोजगार नहीं मिल पा रहा है. महंगाई आसमान छू रही है और गरीब लोग कुचले जा रहे हैं. उन्होंने आर्थिक और सामाजिक चुनौतियों से निपटने पर ध्यान केंद्रित करने का संकेत दिया.
Location :
Patna,Patna,Bihar
First Published :
January 18, 2025, 23:48 IST