Last Updated:February 01, 2025, 12:03 IST
भारत में बीमा क्षेत्र में FDI सीमा 74% से बढ़ाकर 100% होगी, निर्मला सीतारमण ने घोषणा की. यह कदम निवेशकों के लिए नए अवसर और बीमा उद्योग को मजबूती देगा.
हाइलाइट्स
- बीमा क्षेत्र में FDI सीमा 74% से बढ़ाकर 100% की गई.
- नई नीति से निवेशकों को नए अवसर मिलेंगे.
- विदेशी निवेश नियमों को सरल बनाया जाएगा.
नई दिल्ली. भारत के बीमा क्षेत्र में एक बड़ा बदलाव आने वाला है. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने हाल ही में घोषणा की कि बीमा क्षेत्र में विदेशी प्रत्यक्ष निवेश (FDI) की सीमा को 74% से बढ़ाकर 100% कर दिया जाएगा. यह निर्णय न केवल निवेशकों के लिए नए अवसर लेकर आएगा, बल्कि भारत के बीमा उद्योग को वैश्विक स्तर पर और मजबूती प्रदान करेगा. इस नई नीति के तहत, वे कंपनियां जो अपना पूरा प्रीमियम भारत में निवेश करेंगी, उन्हें यह बढ़ी हुई सीमा का लाभ मिलेगा.
वित्त मंत्री ने यह भी कहा कि विदेशी निवेश से जुड़े मौजूदा नियमों और शर्तों की समीक्षा की जाएगी और उन्हें सरल बनाया जाएगा. इसका उद्देश्य निवेशकों के लिए प्रक्रिया को और सुगम बनाना है, ताकि वे भारत के बीमा बाजार में आसानी से प्रवेश कर सकें. यह कदम ‘आत्मनिर्भर भारत’ के सपने को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 01, 2025, 12:03 IST