नई दिल्ली. पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे में हार से शुरुआत की है. सीरीज के पहले ही वनडे में मोहम्मद रिजवान की कप्तानी वाली पाकिस्तानी टीम को बड़ी हार मिली. मेजबान जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को बुलावायो में खेले गए पहले वनडे में डकवर्थ लुईस नियम के तहत 80 रन से हरा दिया. सिकंदर रजा को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. पाकिस्तान टीम के लिए यह बहुत बड़ा झटका है जिसने हाल में ऑस्ट्रेलिया में लंबे समय बाद वनडे सीरीज जीती थी. रिजवान की कप्तानी में पाकिस्तान टीम को जिम्बाब्वे दौरे पर है. इस टीम में स्टार बल्लेबाज बाबर आजम सहित कई सीनियर खिलाड़ी नहीं हैं.
जिम्बाब्वे ने पहले बैटिंग करते हुए 205 रन बनाए. मेजबान टीम की ओर से रिचर्ड नागरवा ने सबसे ज्यादा 48 रन की पारी खेली जबकि सिकंदर रजा ने 39 रन का योगदान दिया. तादिवानसे मारुमानी ने 29 रन का योगदान दिया. ब्रायन बेनेट ने 20 रन की पारी खेली. पाकिस्तान की ओर से अगा सलमान और फैजल अकरम ने तीन तीन विकेट चटकाए. आमिर जमाल, मोहम्मद हसनैन और हारिस रउफ ने एक एक विकेट लिया.
मैं समय काटने के लिए क्रीज पर नहीं गया था…16 महीने बाद शतक जड़ने के बाद कोहली ने क्या-क्या कहा
पाकिस्तान के सामने 206 का टारगेट था
पाकिस्तान के सामने 206 रन का टारगेट था. जब पाकिस्तान की टीम लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो उसने 21 ओवर में 6 विकेट पर 60 रन बनाए थे. इसके बाद बारिश की वजह से खेल नहीं हो सका. बरसात रूकने का काफी इंतजार किया गया लेकिन लगातार मूसलाधार बारिश होती रही जिसके बाद आगे का खेल नहीं हो सका. पाकिस्तान की टीम ने शुरुआत में अपने कई विकेट गंवा दिए. जिसके बाद डकवर्थ लुईस नियम लागू किया गया जिसमें मेजबान जिम्बाब्वे की टीम 80 रन से आगे थी.
3 मैचों की सीरीज में जिम्बाब्वे 1-0 से आगे
जिम्बाब्वे की ओर से ब्लेसिंग मुजारबानी, सीन विलियम्स और सिकंदर रजा ने दो दो विकेट चटकाए. तीन मैचों की वनडे सीरीज में जिम्बाब्वे ने 1-0 की बढ़त बना ली है. सीरीज का दूसरा वनडे मंगलवार (26 नवंबर) को बुलावायो में ही खेला जाएगा. मेजबान टीम दूसरे वनडे को जीतकर सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी जबकि मेहमान पाकिस्तान की टीम पलटवार के मूड में होगी.
Tags: Mohammad Rizwan, Pakistan cricket team
FIRST PUBLISHED :
November 24, 2024, 21:34 IST