हाइलाइट्स
बिहार विधानसभा में नीतीश कुमार और तेजस्वी के बीच फिर से इशारों में हुई बात. बुधवार को शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन भी चाचा-भतीजा के बीच हुआ था संवाद.
पटना. पुरानी कहावत है सियासत में ना तो कभी कोई स्थायी दुश्मन होता है और न स्थायी दोस्त, वक्त और जरूरत के अनुसार यहां संबंध बिगड़ते हैं तो बनते भी हैं. बिहार की राजनीति में खास तौर पर इस कहावत के साथ चर्चा शुरू हो गई है क्योंकि बीते कुछ महीनों की तल्खी के बाद चाचा नीतीश कुमार और भतीजे तेजस्वी यादव का मेल-मिलाप देखने को मिल रहा है. दरअसल, नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव एक दूसरे को देखकर मुस्कुराने लगे हैं, इशारों इशारों में बातें भी हो रही हैं. बुधवार के बाद गुरुवार को भी जब बिहार विधानसभा में दोबारा कुछ ऐसा ही दृश्य दिखा तो चर्चा ने जोर पकड़ लिया कि, क्या बिहार पॉलिटिक्स में फिर ट्विस्ट आने वाला है?
दरअसल, बिहार विधानसभा की कार्यवाही के चौथे दिन गुरुवार को भी नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव ने एक दूसरे का अभिवादन किया और दोनों ही एक दूसरे को देखकर मुस्कुराए भी. बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विधानसभा की कार्यवागी के दौरान सदन में पहले से मौजूद थे. तभी नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की भी आए. तेजस्वी यादव कार्यवाही शुरू होने के थोड़ी देर बाद विधानसभा पहुंचे थे. तेजस्वी यादव जब पहुंचे उस समय सदन की कार्यवाही शुरू थी और तारांकित प्रश्न पूछे जा रहे थे. इसी बीच तेजस्वी यादव अपनी नेता प्रतिपक्ष की जगह पर जाकर बैठ गए. इसके बाद कुछ ही क्षण में सीएम नीतीश कुमार से उनकी निगाहें मिलीं तो सीएम ने हाथों से इशारा कर दिया. तेजस्वी से पूछने का अंदाज बता रहा था कि सीएम यह पूछ रहे हैं कि- अब तक कहां थे?
राजद नेता और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव गुरुवार को सदन में काला कुर्ता पहनकर पहुंचे थे, लेकिन वह बंडी नहीं पहनी थी जिसको लेकर बुधवार को नीतीश कुमार ने बातचीत का आगाज किया था. हाथों के इशारे में तेजस्वी यादव ने जवाब दिया कि उन्हें हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह में रांची जाना है. सांकेतिक संवाद का सिलसिला करीब 45 सेकेंड तक चला होगा, लेकिन ये 45 सेकेंड बिहार की सियासत के भीतर हलचल पैदा करने के लिए काफी है.
बुधवार और गुरुवार को लगातार चाचा-भतीजे के बीच इस तरह का मेल-मिलाप, मुस्कुराहट और संवादों का इशारों में आदान-प्रदान बिहार की सियासत के लिए बड़ा ही दिलचस्प हो गया है. अब सियासी गलियारों में कयासों और अटकलों का बाजार भी गर्म हो गया है. इसके पीछे की एक वजह यह भी है कि तेजस्वी यादव ने पत्रकारों से यह भी कहा कि वह नीतीश कुमार का व्यक्तिगत तौर पर बहुत इज्जत करते हैं और बिहार की जनता बाकी बात समझ रही है. नीतीश कुमार को लेकर तेजस्वी यादव की इस बात के बाद यही चर्चा शुरू हो गई है कि क्या नीतीश कुमार एक बार फिर पाला बदल सकते हैं?
Tags: Bihar politics, CM Nitish Kumar, RJD person Tejaswi Yadav
FIRST PUBLISHED :
November 28, 2024, 13:59 IST