16 दिसंबर से शुरू होने वाला खरमास का महीना.
Deoghar News: दिसंबर महिने में खरमास शुरू होने वाला है. बता दें कि खरमास के दिनों में किसी प्रकार का शुभ कार्य नहीं किय ...अधिक पढ़ें
- News18 Jharkhand
- Last Updated : November 25, 2024, 11:21 IST
देवघर. अगर आप भी अपने घर में कोई मांगलिक कार्य संपन्न करना चाहते हैं, तो जल्द ही कर ले अन्यथा लंबा समय इंतजार करना पड़ सकता है. क्योंकि कोई भी मांगलिक कार्य करने के लिए शुभ तीथी और शुभ मुहूर्त देखी जाती है. शुभफल की प्राप्ति होती है.दरअसल, कुछ ही दिनों में खरमास का महीना शुरू होने वाला है और खरमास के दिनों में किसी भी मांगलिक कार्य करना शुभ नहीं माना जाता है, लेकिन हिंदू धर्म के अनुसार खरमास का महीना बेहद महत्वपूर्ण होता है. इस महीने में सूर्य की उपासना की जाती है. सूर्य की उपासना करने से सभी प्रकार के रोग,दोष,कष्ट समाप्त हो जाते हैं. साल भर में कुल दो बार खरमास लगता है और इसकी अवधि पूरे 30 दिनों तक रहती है. वहीं इस साल खरमास कब से शुरु हो रहा है और कब तक रहने वाला है जानते है देवघर के ज्योतिषाचार्य से?
क्या कहते है देवघर के ज्योतिषाचार्य ?
देवघर के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित नंदकिशोर मुद्गल ने लोकल 18 के संवाददाता से बातचीत करते हुए कहा कि जब भी सूर्य धनु राशि में प्रवेश करता है, तो खरमास का महीना शुरू हो जाता है, जिसे पूस का महीना भी कहते हैं और इन दोनों को धनु संक्रांति के नाम से भी जाना जाता है. इस साल 16 दिसंबर को सूर्य धनु राशि में प्रवेश करेंगे और इसी दिन से खरमास भी शुरू हो जाएगा. खरमास के दिनों में किसी भी प्रकार के मांगलिक कार्य करना वर्जित रहता है जैसे शादी, विवाह, मुंडन, गृह प्रवेश इत्यादि.
कब से कब तक रहने वाला है खरमास ?
ज्योतिषाचार्य बताते हैं कि इस साल 16 दिसंबर को सूर्य धनु राशि में प्रवेश करती है. खरमास महीने की शुरुआत होने वाली है और समापन अगले महीने 14 जनवरी की रात 10 बजकर 49 मिनट मे होने वाला है.
खरमास में क्या करें क्या ना करें ?
ज्योतिषाचार्य पंडित नंदकिशोर मुद्गल बताते हैं कि खरमास के दिनों में सूर्य की उपासना करना शुभ माना जाता है. पूरे एक महीने भगवान सूर्य की आराधना अवश्य करें.इससे सभी प्रकार के रोग दोष कष्ट समाप्त हो जाएंगे, लेकिन खरमास के दिनों में किसी भी प्रकार के मांगलिक कार्य बिल्कुल भी नहीं करनी चाहिए. अशुभ फल की प्राप्ति होती है. इसके साथ ही वाहन जमीन आभूषण इत्यादि भी खरीदना शुभ नहीं माना जाता है.
Editer- Anuj Singh
Tags: Astrology, Deoghar news, Jharkhand news, Latest hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 25, 2024, 11:21 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.