वाशिंगटन: डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के नए राष्ट्रपति चुने जाने के बाद ज्यादा ही एक्टिव हो गए हैं. वह अपने विरोधियों के निपटाने में जुट गए हैं. उनके रवैये से विरोधियों में भी खौफ देखा जा रहा है. इसका एक ताजा उदाहरण सामने आया है. विशेष वकील जैक स्मिथ ने राष्ट्रपति-चुनाव ट्रंप के खिलाफ चुनाव में गड़बड़ी और वर्गीकृत दस्तावेजों के दुरुपयोग के मामलों को वापस ले लिया है. उन्होंने सोमवार को अदालत में दाखिल किए गए दस्तावेजों में इन मामलों को खारिज करने की मांग की है.
CNN के अनुसार ट्रंप ने कहा है कि वह कार्यालय में वापस आने के बाद स्मिथ को निकाल देंगे, जिससे विशेष वकील जांच के बारे में पिछले मानदंडों को तोड़ दिया गया है. स्मिथ ने वाशिंगटन डीसी में अमेरिकी जिला न्यायालय की न्यायाधीश तान्या चुटकन के समक्ष छह पन्नों की फाइलिंग में चुनाव में गड़बड़ी के मामले के बारे में लिखा. उन्होंने अपने बयान में कहा, “(न्याय) विभाग का रुख यह है कि संविधान के अनुसार प्रतिवादी के आरोप तय होने से पहले इस मामले को खारिज कर दिया जाना चाहिए.”
पढ़ें- लेबनान पर इजरायल से आसमानी मौत बरसनी हो जाएगी बंद, हिजबुल्लाह के साथ सीजफायर का डील डन
2020 से ट्रंप के पीछे पड़े थे स्मिथ
वहीं जज चुटकन ने सोमवार दोपहर बिना किसी पूर्वाग्रह के मामले को औपचारिक रूप से खारिज कर दिया. साल 2020 के राष्ट्रपति चुनाव को विफल करने की कोशिश करने और वर्गीकृत दस्तावेजों को गलत तरीके से संभालने के लिए पिछले दो वर्षों में स्मिथ द्वारा ट्रंप का आपराधिक पीछा करना अमेरिकी इतिहास में एक अनूठा अध्याय प्रस्तुत करता है: इससे पहले कभी भी किसी पूर्व राष्ट्रपति को संघीय आपराधिक आरोपों का सामना नहीं करना पड़ा था.
Tags: Donald Trump, US News
FIRST PUBLISHED :
November 26, 2024, 06:00 IST