Ayodhya Ram Mandir: राम मंदिर की पहली वर्षगांठ पर होगा यह खास आयोजन, तैयारी में जुटा मंदिर ट्रस्ट
राम मंदिर
अयोध्या: अयोध्या में प्रभु राम का मंदिर तेजी के साथ बन रहा है. मंदिर का निर्माण अक्टूबर 2025 तक पूरा कर लिया जाएगा, लेकिन प्रभु राम को राम मंदिर में विराजमान होने को लेकर एक वर्ष पूरे होने वाले हैं. यानी कि पहली वर्षगांठ पर राम मंदिर में क्या होगा. यह सवाल हर किसी के मन में है और भक्त भी चाहते हैं कि पहली वर्षगांठ पर राम मंदिर में कुछ न कुछ आयोजन हो. जिसको लेकर राम मंदिर ट्रस्ट ने सभी ट्रस्टी के साथ एक बैठक की, जिसमें कई महत्वपूर्ण फैसला लिया गया. तो चलिए जानते हैं आखिर क्या है राम मंदिर ट्रस्ट की पहले वर्षगांठ पर योजना.
अयोध्या में 22 जनवरी को प्रभु राम विराजमान हुए थे और 22 जनवरी साल 2025 को 1 वर्ष पूरा होगा, लेकिन राम मंदिर ट्रस्ट अंग्रेजी कैलेंडर को न मानकर हिंदी कैलेंडर के मुताबिक जिस तिथि पर राम मंदिर में रामलला विराजमान हुए थे, उसी तिथि पर तीन दिवसीय महोत्सव का कार्यक्रम करेगा. इस बार 11 जनवरी को यह तिथि पड़ रही है. राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव के मुताबिक 22 जनवरी साल 2025 को प्रभु राम के विराजमान होने का एक वर्ष पूरा हो रहा है. उन्होंने कहा कि हम भी भगवान की पहला वर्षगांठ द्वादशी तिथि को ही मनाएंगे. शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि को अयोध्या में तीन दिवसीय प्रभु राम की पहली वर्षगांठ का उत्सव मनाया जाएगा. इतना ही नहीं इस उत्सव का नाम भी प्रतिष्ठा द्वादशी नाम दिया गया है.
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि आगामी 22 जनवरी साल 2025 को प्रभु राम के विराजमान होने का एक वर्ष पूरा हो रहा है. हम भी भगवान की पहली वर्षगांठ द्वादशी तिथि को मनाएंगे. चंपत राय ने कहा कि अंग्रेजी तिथि बदलती रहती है. यह तिथि साल 2025 में 11 जनवरी को आएगी. बैठक में निर्णय लिया गया है कि इसको प्रतिष्ठा द्वादशी नाम दिया जाए. प्रतिष्ठा द्वादशी का महा उत्सव तीन दिनों तक होगा. इतना ही नहीं राम मंदिर परिसर में सभी 18 मंदिरों की आरती राम भक्तों को देखने को मिलेगी. इसको लेकर व्यवस्था भी की जा रही है.
Tags: Ayodhya News, Ayodhya ram mandir, Hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 26, 2024, 07:49 IST