नई दिल्ली. निर्माता-निर्देशक विधु विनोद चोपड़ा साल 1989 में फिल्म ‘परिंदा’ लेकर आए थे. इस फिल्म में पहले अनिल कपूर के भाई का किरदार निभाने वाले थे. लेकिन उनकी डिमांड पर जैकी श्रॉफ को फिल्म में साइन किया गयाय. दिग्गज अभिनेता नाना पाटेकर ने खुलासा किया है कि अनिल कपूर की वजह से वह फिल्म ‘परिंदा’ से रिप्लेस हुए थे. इसके साथ ही उन्होंने और भी कई खुलासे किए हैं.
अनिल कपूर के साथ हाल ही में नाना पाटेकर ने खुलकर बात की. साल 1989 में आई विधु विनोद चोपड़ा द्वारा निर्देशित फिल्म में जैकी श्रॉफ द्वारा रिप्लेस किए जाने के बारे में उन्होंने बात की। पाटेकर ने बताया कि यह बदलाव भी अनिल कपूर की वजह से हुआ था.
अनिल कपूर की वजह से बने अन्ना
एक इंटरव्यू में नाना पाटेकर ने खुलासा किया है कि ‘परिंदा’ के दौरान आपने मुझे बहुत परेशान किया. मैं आपको बता दूं, मैं फिल्म में भाई की भूमिका निभाने वाला थाॉ. हमने रिहर्सल भी कर ली थी. मुझे हटाकर जैकी को फिल्म में अनिल की वजह से लिया गया था. हालांकि, मैं उनका शुक्रिया अदा करना चाहूंगा, क्योंकि उन्होंने जैकी पर जोर नहीं दिया होता, तो मुझे ‘अन्ना’ की भूमिका नहीं मिलती’
अनिल कपूर ने दी सफाई
अनिल कपूर ने इस पर रिएक्ट करते हुए कहा कि, ‘मैं गलत हो सकता हूं, लेकिन मुझे लगा कि ‘परिंदा’ में मेरे भाई की भूमिका के लिए जैकी सबसे अच्छा ऑप्शन होंगे. लेकिन मेरा उनसे कोई पर्सनल मसला नहीं है, उन्होंने बस निर्देशक को एक सुझाव दिया था, आखिर में फैसला निर्देशक का ही था.इस पर नाना ने कहा, ‘लेकिन आप स्टार थे, बेशक वह आपकी बात सुनते. हालांकि, जैकी ने फिल्म में अच्छा काम किया. उन्होंने अपने प्रदर्शन के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार भी जीता.’
बता दें कि‘परिंदा’ में अनिल कपूर के साथ लीड रोल में जैकी श्रॉफ और माधुरी दीक्षित थीं. फिल्म ने दो राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समेत अन्य कई पुरस्कार अपने नाम किया था. विधु विनोद चोपड़ा ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उन्होंने ये फिल्म कुछ 12 लाख के बजट में बनाई थी, लेकिन जब ये सिनेमाघरों में आई तो इसने ताबड़तोड़ कमाई की. सिर्फ 12 लाख के बजट में बनी फिल्म ने वर्ल्डवाइड 9 करोड़ का कलेक्शन किया था.
Tags: Anil kapoor, Bollywood news, Entertainment news.
FIRST PUBLISHED :
November 26, 2024, 07:50 IST