गर्म कपड़ों को धोने का सही तरीका
बागेश्वर: सर्दियों के मौसम में अक्सर लोग गर्म कपड़े जल्दी खराब होने की शिकायत करते हैं और गर्म कपड़ों को नया रखने के लिए कई तरीके अपनाते हैं, इसके बाद भी इस परेशानी का हल नहीं निकलता. लेकिन आज हम आपको एक ऐसा अनोखा तरीका बताने जा रहे हैं जिससे आपके कपड़े सालों-साल नए रहेंगे. पहाड़ में गर्म कपड़ों को नया रखने के लिए इन्हें रीठे के छिलकों से धोया जाता है. लोकल 18 से खास बातचीत करते हुए स्थानीय व्यापारी हरीश सोनी बताते हैं कि रीठे के छिलकों से गर्म कपड़े धोने से इनकी चमक बरकरार रहती है और कपड़े लंबे समय तक नए जैसे लगते हैं और इनकी गर्माहट भी बनी रहती है.
रीठे के छिलकों का जादुई असर
रीठे के छिलकों से गर्म कपड़े धोना एक पारंपरिक और प्राकृतिक तरीका है, जिसे पुराने समय से ही अपनाया गया है. हरीश सोनी बताते हैं कि रीठे के छिलकों से गर्म कपड़े धोने से उनकी चमक बनी रहती है. यह प्राकृतिक रूप से कपड़ों की सफाई करता है और क्लीनर कपड़ों के फाइबर को नुकसान नहीं पहुंचाता, उन्हें लंबे समय तक नया जैसा रखने में भी मदद करता है.
धुलाई का सही तरीका
रीठे के छिलकों को रातभर पानी में भिगो दें, सुबह इसे हाथ से मसलकर झाग तैयार कर लें. इस झाग वाले पानी में कपड़ों को आधे घंटे तक भिगोकर रखें. इसके बाद कपड़ों को हल्के हाथों से धोकर साफ पानी से धो लें. यह प्रक्रिया कपड़ों की गंदगी को पूरी तरह हटा देती है और कपड़े को किसी भी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाती है.
कहां से खरीदें
रीठे के छिलके आसानी से उपलब्ध हो जाते हैं. इन्हें इन दिनों ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म्स से भी मंगवा सकते हैं. इसके अलावा उत्तराखंड के बागेश्वर स्थित सरस मार्केट में भी रीठे के छिलके मिलते हैं. यह एक सस्ता और टिकाऊ तरीका है गर्म कपड़ों को नया रखने का. इस प्रक्रिया को अपनाने से आप आराम से चार से पांच सालों तक अपने कपड़ों को नया रख सकते हैं.
पर्यावरण के अनुकूल है रीठा
रीठे के छिलकों का यूज करना न केवल आपके कपड़ों के लिए फायदेमंद है, बल्कि यह पर्यावरण के प्रति भी एक जिम्मेदार कदम है. यह केमिकल-फ्री होता है, जिससे पानी और पर्यावरण को किसी भी प्रकार का कोई नुकसान नहीं होता है. इस सर्दी गर्म कपड़ों की चमक और गर्माहट को बनाएं रखने के लिए रीठे के छिलकों का यह प्राकृतिक उपाय जरूर अपनाएं.
Tags: Bageshwar News, Life style, Local18, News18 UP Uttarakhand
FIRST PUBLISHED :
November 26, 2024, 07:52 IST