हेडिंग : देश के कुछ चुनिंदा महानगरों के तर्ज पर मध्यप्रदेश का पहला इको-पार्क रीवा शहर के बीहर नदी के तट पर बनाया गया है. इस ईकोपार्क की वजह से देशभर में रीवा को पहचान मिल रही है. यह पार्क प्रकृति के खूबसूरत नजारे से खुद में समेटे हुए है. इस इकोपार्क में ऐसी सुविधाएं विकसित की गई है. जिससे इकोपार्क में देश के साथ साथ विदेशी पर्यटकों को तमाम सुविधाएं दी जा सके.
इन सुविधाओं की वजह से भी खास है ईकोपार्करीवा स्थित प्रदेश के पहले इकोपार्क में एंजॉयमेंट के भरपूर साधन है. इकोपार्क के जनरल मैनेजर जी सिंह ने कहा कि हमारे पास इकोपार्क में मल्टी क्यूजिन रेस्टोरेंट है.जिसका नाम आरोमा है. स्पेशल अरेंजमेंट के तौर पर रूफ टॉप है. कैफेटेरिया के छत में ओपेन रूफ टॉप है. यहां बैठ कर पर्यटक नदी के व्यू के साथ मौसम का आनंद लेते हुए चाय की चुस्की ले सकते है. कैफेटेरिया के राइट साइड में एक लॉन् है. जिसका नाम तथास्तु रिसॉर्ट है. इस रिसॉर्ट में 1500 से 1800 सौ लोग पार्टी कर सकते है.
पार्क में एंट्री के लिए 100 रुपए का टिकट
इको पार्क में टिकट का खर्चईकोपार्क आने वाले पर्यटकों ने हमें बताया कि इको पार्कमें एंट्री के लिए प्रतिव्यक्ति 100 रुपए का टिकट कटाना होता है लेकिन 5 वर्ष तक के बच्चों के लिए कोई शुल्क नहीं है. 50 रुपए का कूपन भी मिलता है. इस 50 रुपए के कूपन का इस्तेमाल हम इको पार्क के अंदर अन्य सुविधा का लाभ उठाकर कर सकते हैं. इकोपार्क के अंदर जो होटल है. इसमें अलग-अलग जो डिश है. उसके हिसाब से पैसे लिए जाते हैं. इस तरह से एडवेंचर स्पोर्ट्स में स्काई साइक्लिंग और जिपलाइन के लिए प्रति व्यक्ति 200 रुपए का टिकट मिलता है. छोटे बच्चों के लिए अत्याधुनिक झूले के साथ कई मनोरंजक सुविधाएं है. लेकिन फिलहाल ये पूरी तरह से शुरू नहीं किए गए है.
Tags: Hindi news, Latest hindi news, Local18, Madhya pradesh news, Rewa News
FIRST PUBLISHED :
November 18, 2024, 17:14 IST