अमरूद की खेती की तस्वीर
जहानाबाद. खेती में हर दिन किसान नए प्रयोग कर रहे हैं और इससे नया कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं. साथ ही अन्य लोगों को नई राह भी दिखा रहे हैं. बिहार में जहानाबाद जिले के किसान उपेंद्र शर्मा इसका जीता जागता उदाहरण हैं. काको प्रखंड स्थित मनियामा के रहने वाले 70 साल के किसान उपेंद्र शर्मा धान और गेहूं की खेती छोड़ बागवानी कर रहे है. इससे किसान हर साल लाखों रुपए की आमदनी कर रहे हैं. अमरूद की खेती से उनकी रोजी-रोटी के लिए कभी दिक्कत नहीं हो रही है.
किसान उपेंद्र शर्मा बताते हैं कि इसमें एक बार निवेश की बड़े तौर पर निवेश की जरूरत पड़ती है, जिसके बाद आप थोड़े बहुत खर्च कर अच्छी कमाई सालों तक कर सकते हैं. एक पेड़ की आयु करीब 20 साल होती है. अभी हम सवा बीघा यानी 25 कट्ठे में 144 पेड़ लगा रखे हैं. इसका बीज हमने इलाहाबाद से लाया था. उस वक्त हम केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय से 12 रुपए के दर से पेड़ खरीदकर लाए थे, जो कि सफेदी प्रभेद है. यहां पर लाने के बाद उसे जब लगाए तो फिर कुछ दिन तक मेहनत करना पड़ा.
कितना होता है फलन
उन्होंने बताया कि इससे हम सलाना एक लाख से ज्यादा की कमाई कर लेते हैं. दो दिन पर अमरूद टूटता है. कभी 2 क्विंटल, कभी 1 क्विंटल, कभी 2 मन तो कभी एक मन कुछ इस तरह से दो दिन पर अमरूद टूट जाता है. हमने इसके लिए मार्केट भी बना रखा है. खुद ही इसकी देखभाल करते हैं. उन्होंने बताया कि अमरूद की खेती में कुछ ज्यादा खर्च नहीं है. हालांकि, आमदनी आप अच्छी कर कर सकते हो. अमरूद की खेती से आप धान गेहूं की खेती से ज्यादा कमाई कर कर सकते हैं, क्योंकि इसमें ज्यादा मेहनत की भी जरूरत नहीं पड़ती है.
कैसे की अमरूद की खेती की शुरूआत
किसान उपेन्द्र शर्मा बताते हैं कि हम आत्मा शोषित परिषद के सदस्य हैं. अमरूद की खेती करने के बारे में जानकारी उद्यान विभाग के अधिकारी के द्वारा दी गई. उनकी बातों पर पहल करते हुए हमने अमरूद की खेती की शुरुआत की. उस वक्त 144 पेड़ लगाए थे. आज कुछ पौधे सुख गए हैं, क्योंकि पेड़ का उम्र हो चुकी है. आज बागवानी से अच्छी कमाई कर रहे हैं. बागवानी से फायदा को देख अब सेव की खेती करने का भी प्रयास किया है. एक पेड़ प्रयोग के तौर पर लगाए हैं. अगर सफलता मिली तो बड़े पैमाने पर करेंगे. उसके अलावा कागजी नींबू भी 10 कट्ठा में लगा रखे हैं.
Tags: Agriculture, Bihar News, Jehanabad news, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 17, 2024, 08:28 IST