सतना. ज़िले में निर्माण कार्यों के दौरान सुरक्षा मानकों की अनदेखी आम बात हो गई है. इसका हाल ही का उदाहरण नेशनल हाईवे 75, रीवा रोड पर सीवर लाइन निर्माण के दौरान देखने को मिला. सतना पीजी कॉलेज से करगिल ढाबा तक एक साइड की सड़क को बीच से खोद दिया गया है. ना तो बैरिकेड्स लगाए गए हैं और ना ही किसी संकेत बोर्ड की व्यवस्था की गई है. इस लापरवाही के कारण राहगीरों के लिए यह निर्माण स्थल खतरा बन चुका है.
रात में बढ़ रही दुर्घटनाओं की आशंका
रात के समय गड्ढों में गिरने से बाहरी राहगीर घायल हो रहे हैं. स्थानीय व्यापारी और निवासियों ने लोकल 18 को बताया कि पिछले कुछ दिनों से निर्माण स्थल पर दुर्घटनाओं का सिलसिला बढ़ गया है, लेकिन प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है.
व्यापारियों को हो रहा भारी नुकसान
स्थानीय व्यापारी राजेश यादव ने Local 18 को बताया कि सड़क निर्माण के चलते इलाके में भारी धूल फैली रहती है. पिछले 15 दिनों से उनका व्यापार ठप पड़ा है. राजेश और उनके साथी व्यापारियों ने नगर निगम से अपील की है कि हाईवे के निर्माण में सुरक्षा मापदंडों का पालन सुनिश्चित किया जाए और बचा हुआ कार्य जल्द से जल्द पूरा हो .
बच्चों की सुरक्षा भी खतरे में
इस निर्माण स्थल के पास केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 1 का मार्ग पड़ता है, जहां रोज हजारों बच्चों का आवागमन होता है. सड़क के अभाव में बसों और अन्य वाहनों को लंबे और खतरे भरे रास्ते से आना-जाना पड़ता है. स्थानीय निवासियों ने निर्माणाधीन सड़क पर उचित साइन बोर्ड लगाने और बैरिकेड्स की मांग की है ताकि बाहरी लोग खतरे से सचेत हो सकें.
प्रशासन की अनदेखी पर सवाल
स्थानीय लोगों और व्यापारियों ने प्रशासन की अनदेखी को लेकर नाराजगी जताई है और जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान करने की मांग की है.
Edited By- Anand Pandey
Tags: Local18, Madhya pradesh news, Road Safety, Satna news
FIRST PUBLISHED :
November 21, 2024, 20:15 IST