हेयर ग्रोथ के लिए भृंगराज तेल (Bhringraj lipid hairsbreadth growth)
ऐसे करें भृंगराज तेल का यूज
बालों की बेहतर देखभाल के लिए भृंगराज तेल को हल्का का गर्म करके यूज करना चाहिए. ऑयल में उंगलियों की मदद से स्कैल्प पर हल्के हल्के मसाज करें और पूरी रात के लिए छोड़ दें. इस ऑयल को बेहतर रिजल्ट के लिए पहले सप्ताह में दो बार लगाएं. कुछ समय बाद सप्ताह में एक बार लगाने से भी बाल तेजी से बढ़ने लगेंगे. अगर तेल को रात भर बालों में लगे रहने देने में परेशानी हो तो दो घंटे बाद हेयर वॉश कर लें.
भृंगराज तेल से बालों को फायदा
भृंगराज जड़ी-बूटियों का राजा भी कहलाता है. इससे तैयार ऑयल बालों के लिए बहुत फायदेमंद होता है. इस तेल से स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ने लगता है जिससे बाल झड़ने और डैंड्रफ जैसी समस्याओं कम होने लगती है. भृंगराज के तेल के साथ साथ इसकी पत्तियों को भी हेयर केयर के लिए यूज किया जा सकता है. इसके लिए भृंगराज की पत्तियों को को तिल के तेल में डालकर अच्छे से उबालें और तेल के आधा रह जाने पर छानकर ठंडा होने दें. इस तेल से बालों में स्कैल्प को मसाज करने से बालों की सेहत बेहतर होने लगती है.
इन तेलों के साथ करें यूज
भृंगराज तेल में तिल, नारियल, आंवला, ब्राह्मी तेल को मिलाकर भी यूज किया जा सकता है. इससे बालों भृंगराज के साथ दूसरे तेलों का भी फायदा मिल सकता है.
भृंगराज तेल से फायदा
भृंगराज ऑयल से बालों के टैक्स्चर में सुधार आता है. बालों को बेहतर पोषण मिलता है जिसकी वजह से बालों की चमक बढ़ती है, बालों का झड़ना रुकता और बाल तेजी से बढ़ने लगते हैं. बालों के असमय सफेद होने की समस्या में भी भृंगराज ऑयल से काफी फायदा हो सकता है. नियमित रूप से बालों में भृंगराज ऑयल से मसाज करने से बालों का समय से पहले सफेद होने की समस्या काफी कम हो जाती सकती है.
भृंगराज तेल के ठंडक प्रदान करने वाले गुण से तनाव कम होता है जिससे बालों की झड़ने और टूटने की समस्या कम होने लगती है. भृंगराज तेल से मसाज करने से यह हेयर फॉलिकल्स को एक्टिव कर देता है जिससे नए बालों को उगने में मदद मिलती है और बालों के टूटने और गिरने की समस्या में कमी आने लगती है. बालों के लिए इतने फायदेमंद भृंगराज ऑयल को कुछ समय तक रेगुलर यूज करते रहने से बालों की सभी समस्याएं दूर हो जाती है जिससे बाल तेजी से बढ़ने लगते हैं और प्राकृतिक रूप से काले और घने हो जाते हैं.