देहरादून. उत्तराखंड (Uttarakhand Weather Today) की राजधानी देहरादून समेत मैदानी इलाकों में बीते कई दिनों से दिन के समय गर्मी महसूस की जा रही है, वहीं सुबह-शाम के वक्त सर्दी महसूस हो रही है. बारिश न होने के कारण सूखी ठंड लोगों को परेशान कर रही है. इस बीच मौसम विभाग ने हरिद्वार और उधम सिंह नगर जनपद के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. 20 से 22 नवंबर तक इन दोनों जिलों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है और अन्य जनपदों में मौसम साफ रहेगा. आज यानी 19 नवंबर के मौसम की बात करें, तो सभी जिलों का मौसम शुष्क बना रहेगा.
देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के विज्ञानियों के मुताबिक, मंगलवार को सभी जिलों का मौसम साफ रहेगा. सुबह-शाम तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी. राजधानी का अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. वहीं 20 से 22 नवंबर तक हरिद्वार और उधम सिंह नगर जिले के कुछ हिस्सों में घना कोहरा परेशान कर सकता है. कोहरे की वजह से विजिबिलिटी पर असर पड़ेगा. जनता से अपील की है कि वाहन सावधानीपूर्वक चलाएं. दरअसल घना कोहरा होने से दुर्घटना का खतरा बढ़ जाता है, इसलिए सावधानीपूर्वक वाहन चलाने की सलाह दी जा रही है.
देहरादून का न्यूनतम तापमान 9.8 डिग्री सेल्सियस
मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक, सोमवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 26.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पंतनगर का अधिकतम तापमान 26 डिग्री और न्यूनतम तापमान 8.6 डिग्री सेल्सियस रहा. मुक्तेश्वर का अधिकतम तापमान 17.7 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 5.9 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं, नई टिहरी का अधिकतम तापमान 18.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 6.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सोमवार को देहरादून का वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स (Dehradun AQI) 82 दर्ज किया गया, जो संतोषजनक है. दिवाली के 17 दिनों के बाद देहरादून का एयर क्वालिटी इंडेक्स कम होना दूनवासियों के लिए राहत की बात है.
Tags: Local18, Uttarakhand news, Uttarakhand weather, Uttarakhand Weather Alert
FIRST PUBLISHED :
November 19, 2024, 05:10 IST