Bihar Upchunav Result: बिहार विधानसभा उपचुनाव के चार सीटों के परिणाम ने आरजेडी को गहरा सदमा दिया है. राष्ट्रीय जनता दल को बेलागंज, इमामगंज, तरारी और रामगढ़ में करारी हार का सामना करना पड़ा है. हालांकि, झारखंड विधानसभा चुनाव में चार सीट जीत दर्ज कर पार्टी ने शानदार वापसी की है. लेकिन, बिहार में एनडीए से मिली करारी हार को आरजेडी समर्थक पचा नहीं पा रहे हैं. इस हार के बाद आरजेडी समर्थक ने बेलगाम हो गए हैं और महादलितों के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया है. ऐसे में विपक्षी पार्टियां तेजस्वी यादव के ए टू जेड फॉर्मूले पर अब सवाल उठाना शुरू कर दिया है. बेलागंज में जेडीयू समर्थक महादिलत टोला में भोजपुरी गाना ‘यादव के मजा ले ले…’ गाना क्या बजा आरजेडी समर्थकों ने दलितों की जमकर पिटाई कर दी.
बेलगांज में एनडीए समर्थित जेडीयू प्रत्याशी मनोरमा देवी की जीत की खुशी में महादलित समाज के एक परिवार जश्न मना रहा था. इसी दौरान आरजेडी समर्थकों ने उस दलित परिवार के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया. इस मारपीट में परिवार के कई लोग घायल हुए हैं. बिहार पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. शुरुआती जांच में पुलिस ने कहा है कि जीत की खुशी में चिराग पासवान से जुड़े गाना बजाने पर यह मारपीट की घटना हुई है. वहीं, आरजेडी समर्थकों का कहना है कि महादलित टोला में जान बूझकर ‘यादव के मजा ले ले..’ गना बजाकर महादिलत चिढ़ा रहे थे.
आरजेडी समर्थक क्यों हो रहे हैं बेलगाम?
बिहार पुलिस ने कहा है कि यह घटना चंदौती थाना के देगुना गांव का है. मारने वाले लोग एक समुदाय विशेष के लोग थे. दोनों तरफ से मारपीट का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया गया है. तीन लोगों की गिरफ्तार हुई है. मामले में दोनों पक्षों से पूछताछ हो रही है. बहुत जल्द और भी नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
क्या दलित वोट बैंक आरजेडी से छिटक गया?
इस हमले के बाद पीड़ित परिवार सदमे में है. महालित परिवारों ने आरजेडी समर्थक तालकेश्वर यादव, जामुन यादव, कृष्ण यादव जीतेन्द्र यादव, शैलेश यादव, बब्लु यादव, बिन्दु यादव, महेश यादव, राकेश यादव समेत अन्य लोगों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. पीड़ितों के अनुसार आरजेडी समर्थकों ने घर में घुसकर हत्या के नियत से मारपीट की है. घर में ईंट और पत्थर फेंक कर रोड़ेबाजी की. उनलोगों ने गलत नीयत से कपड़ा भी खींचे. इस दौरान कई लोगों सिर में गंभीर चोटे आई हैं. एक व्यक्ति का हाथ भी तोड़ दिया गया है.
तेजस्वी यादव के ए टू जेड फॉर्मूले का क्या होगा?
पीड़ितों ने कहा है कि आरजेडी समर्थक बर्बरता की सारी हदें को पार करते हुए 8 साल की छोटी बच्ची को भी नहीं छोड़ा. बच्ची भी गंभीर रूप से घायल हो गई है. सभी घायल लोगों को इलाज मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है. लेकिन, इस घटना ने अब राजनीतिक रंग लेना शुरू कर दिया है. आरजेडी समर्थकों के इस हरकत से तेजस्वी यादव को एनडीए के नेताओंं ने घेरना शुरू कर दिया है.
आरजेडी समर्यथकों के इस कृत्य की हर तरफ आलोचना हो रही है. एनडीए के घटक दल बीजेपी, जेडीयू, एलजेपी या उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी ने तो अभी से ही तेजस्वी यादव पर हमला बोलना शुरू कर दिया है. एनडीए तेजस्वी के उनके ए टू जेड फॉर्मूले की याद दिला रहे हैं और बोल रहे हैं कि उनके कथनी और करनी में यही फर्क है. आपको बता दें कि पिछले विधानसभा चुनाव में तेजस्वी ने कहा था की आरजेडी A 2 Z यानी सभी जातियों को साथ लेकर चलने वाली पार्टी बनेगी. लेकिन, बेलागंज की घटना ने आरजेडी को बैकफुट पर ला दिया है.
Tags: Bihar News, Bihar police, Bihar politics, Bihar rjd, Tejashwi Yadav
FIRST PUBLISHED :
November 25, 2024, 20:54 IST