/
/
/
पिता चलाते थे ऑटो, बेटा IPL ऑक्शन में 8 करोड़ में बिका, मां रोते हुए बोली- 'अगर आज....'
गोपालगंज. आईपीएल के 18वें सीजन की नीलामी में बिहार के गोपालगंज के निवासी और भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार पर पैसों की बारिश हुई है. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को दिल्ली कैपिटल्स ने 8 करोड़ रुपये की कीमत में खरीदा है. मुकेश कुमार के पिता ऑटो चलाते थे. इसके पहले 2022 में दिल्ली कैपीटल्स ने ही मुकेश कुमार को 5.5 करोड़ में बोली लगाकर खरीदा था. मुकेश कुमार और उनकी मां मालती देवी को बस एक कसक मन में रह जाती है, जिसको लेकर अक्सर उनकी आंखें नम हो जाती है. मुकेश कुमार की मां ने रोते हुए कहा ‘अगर आज उनके पति दुनिया में होते तो कितने खुश होते.’ आज गोपालगंज का लाल देश के लिए क्रिकेट खेल रहा है और दुनिया में भारत का नाम रोशन कर रहा है. मुकेश कुमार का पूरा परिवार आज भी गोपालगंज के काड़कुंड में ही रहता है. किसान परिवार से आनेवाले भारतीय टीम के क्रिकेटर बेहतर प्रदर्शन करें, इसके लिए लोग दुआएं भी करते हैं.
दिल्ली ने पिछली बार 5.5 करोड़ में खरीदा था मुकेश को
मुकेश कुमार को दिल्ली कैपिटल्स ने ऑक्शन में पिछले बार 5.5 करोड़ रुपये में खरीदा था. पश्चिम बंगाल के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले मुकेश कुमार बिहार के गोपालगंज जिले के ककड़कुंड गांव के रहने वाले हैं. मुकेश कुमार ने 2015-16 में रणजी ट्रॉफी खेलकर अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था. उस सीजन में उन्होंने बंगाल के लिए खेलते हुए 5 मैचों में 20 विकेट लिए थे. आईपीएल से पहले भारतीय टीम से डेब्यू वनडे मैच खेल चुके हैं.
काकड़कुंड गांव से मिंज स्टेडियम में पहुंचे, यहां उनका सेलेक्शन
मुकेश कुमार के दोस्त और डिस्ट्रिक क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व कैप्टन अमित सिंह ने बताया कि मुकेश कुमार ने मिंज स्टेडियम में प्रैक्टिस कर क्रिकेट की शुरुआत की. 2015 से मुकेश कुमार बंगाल चले गए. बंगाल में रणजी ट्रॉफी खेली, जहां भारतीय टीम के कप्तान रहे सौरभ गांगुली का साथ मिला. सौरभ गांगुली ने मुकेश कुमार की बेहतर गेंदबाजी को देख टीम इंडिया की नेट बॉलिंग के लिए चयन किया. उसके बाद से कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.
Tags: Bihar News, Gopalganj news
FIRST PUBLISHED :
November 25, 2024, 23:18 IST