IPL 2025 में क्रिकेटर भुवनेश्वर कुमार पर हुई धनवर्षा, मां का रिएक्शन आया सामने

1 hour ago 1
10.75 करोड़ में बिके भुवनेश्वर कुमार. 10.75 करोड़ में बिके भुवनेश्वर कुमार.

मेरठ. आईपीएल 2025 के लिए मेरठ के भुवनेश्वर कुमार को रॉयल चैलेंजर बैंगलोर (आरसीबी) ने 10.75 करोड़ रुपये में अपने दल में शामिल किया है. भुवनेश्वर कुमार अभी तक के अपने आईपीएल करियर में सबसे महंगे बिके हैं. 2014 से भुवनेश्वर लगातार सनराइजर हैदराबाद की ओर से खेलते आ रहे थे. 2009-10 में वह आरसीबी का हिस्सा थे. इसके बाद 2011 में पुणे वॉरियर ने अपने स्क्वाड में शामिल किया. 2014 में सनराइजर हैदराबाद ने उन्हें 4.2 करोड़ देकर अपनी टीम में शामिल किया. 2016 उन्होंने टूर्नामेंट में सर्वाधिक 23 विकेट लिए इसके बाद हैदाराबाद उन्हें रिटेन करता गया. 2024 के आईपीएल के बाद हैदराबाद की ओर से उन्हें रिलीज कर दिया गया, जिसका लाभ उन्हें अब मिला है.

आईपीएल 2025 के लिए आरसीबी ने उन्हें 10.75 करोड़ में खरीदा है. आईपीएल करियर में उन्होंने 176 मैचों में 181 विकेट लिए हैं. दो बार पर्पल कैप होल्डर रहे हैं. भुवनेश्वर की माता इंद्रेश ने खुशी जताई है. उन्होंने कहा कि उसकी मेहनत का ही नतीजा है, जो उसे इतने पैसे मिले हैं. इससे पहले मेरठ के रहने वाले क्रिकेटर समीर रिजवी को चेन्नई सुपरकिंग ने 2024 में 8.4 करोड़ में खरीदा था. इस बार उन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने 95 लाख में खरीदा है. गौरतलब है कि आईपीएल दो हजार पच्चीस में शुरु होगा.

2000 km से ताजमहल घूमने आए कपल, उदास देख पहुंची महिला दरोगा, सच जान अफसर के उड़े होश

एक तरफ आईपीएल की नीलामी चल रही है तो दूसरी तरफ में मेरठ में स्पोर्ट्स का कारोबार भी फल फूल रहा है. यहां बैट बॉल बनाने वाली कंपनियों की बल्ले-बल्ले हो गई है. मेरठ की एक कंपनी ने तो स्पोर्ट्स इक्यूपमेंट्स बनाने में विश्व में नंबर वन रैंक हासिल कर ली है. मेरठ के परतापुर स्थित एसजी कंपनी के डायरेक्टर पारस आनंद का कहना है कि आज की तारीख में आधी से ज्यादा इंडियन क्रिकेट टीम यहीं के बने हुए बैट से खेलती है और कमोवेश हर क्रिकेट प्लेयिंग कंट्री यहीं के बने हुए बैट को पसंद करती है.

कंधे पर बैग टांगकर घूम रहा था युवक, पुलिस ने पूछा- कौन हो तुम? सच जान अफसरों में मचा हड़कंप

अफगानिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका सहित विश्व के तमाम देश यहीं के बने हुए बल्लों के मुरीद है. बैट और बॉल बनाने के लिए अलग-अलग सेक्शन्स हैं और तमाम टेक्निकल चीजों का ख्याल रखते हुए मानक का ध्यान रखते हुए ये बनाए जाते हैं. कह सकते हैं कि मेरठ स्पोर्ट्स इक्यूपमेंट्स बनाने में भी क्रांति कर रहा है.

Tags: IPL, Meerut news, UP news

FIRST PUBLISHED :

November 26, 2024, 24:04 IST

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article