उदयपुर राजपरिवार में राजतिलक की रस्म पर बवाल, सिटी पैलेस में घुसी गाड़ियां, पुलिस ने संभाला मोर्चा
/
/
/
उदयपुर राजपरिवार में राजतिलक की रस्म पर बवाल, सिटी पैलेस में घुसी गाड़ियां, पुलिस ने संभाला मोर्चा
उदयपुर. उदयपुर के पूर्व सांसद और पूर्व राजपरिवार के सदस्य महेंद्र सिंह मेवाड़ के निधन के बाद उनके बड़े बेटे विश्वराज के राजतिलक की रस्म पर बवाल हो गया है. महेंद्र सिंह मेवाड़ के भाई और विश्वराज के चाचा अरविंद सिंह मेवाड़ के परिवार ने नाखुशी जताई और परंपरा निभाने से रोकने के लिए उदयपुर के सिटी पैलेस के दरवाजे बंद कर दिए थे. चित्तौड़गढ़ में महाराणा के रूप में चितौड़ में राजतिलक के बाद विश्वराज सिंह समर्थकों के साथ उदयपुर सिटी पैलेस पहुंचे. विश्वराज के समर्थकों ने बैरिकेटिंग हटाई. भीड पुलिस से जा भिड़ी. विश्वराज सिंह समर्थकों के तीन कारें के काफिले के साथ बेरिकेटिंग हटाकर घुसी. पुलिस और विश्वराज समर्थकों की भीड़ आमने सामने हो गई. पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया.
सिटी पैलेस पर नियंत्रण विश्वराज के चाचा अरविंद सिंह मेवाड़ का है. दो नोटिस जारी कर अरविंद सिंह मेवाड़ ने विश्वराज को राजतिलक की रस्म के लिए सिटी पैलेस आने पर रोक लगा दी थी. पुलिस से विश्वराज को रोकने के लिए सुरक्षा मांगी थी. पुलिस दोनों पक्षों को रोकने की कोशिश कर रही है. महेंद्र सिंह मेवाड़ के निधन के बाद मेवाड़ राजवंश की गद्दी के लिए मेवाड़ के राजपूत सामंतों ने महेंद्रसिंह के बेटे विश्वराज सिंह का खून से राजतिलक कर गद्दी पर बैठाया. इस मेवाड़ राज परिवार का नया महाराणा घोषित किया.
FIRST PUBLISHED :
November 25, 2024, 18:51 IST