ऐसा क्या हुआ कि बंद करने पड़े पेरिस एयरपोर्ट के दो रनवे, सोशल मीडिया पर मचा बवाल

18 hours ago 1

Paris Airport Runway Viral News: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक डॉगी से जुड़ा वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिस पर यूजर्स की तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. दरअसल, पिछले सप्ताह मंगलवार को पेरिस के चार्ल्स-डी-गॉल एयरपोर्ट पर एक अजीबोगरीब स्थिति पैदा हो गई. एयरपोर्ट के दो रनवे को सिर्फ इसलिए बंद कर दिया गया क्योंकि एक ऑस्ट्रियाई पर्यटक का कुत्ता एयरक्राफ्ट से गुम हो गया, जिसके बाद एयरपोर्ट पर कुत्ते को खोजने में कई स्टाफ जुट गए. अब सोशल मीडिया पर ये मामला तेजी से वायरल हो रहा है, जिस पर यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

A young Croatian tourer Míša has launched an entreaty connected societal media to find her dog, who escaped from the baggage clasp of her level conscionable aft landing astatine Charles-de-Gaulle airport.

Amalka, the favored escaped from the clasp of a plane
of AirFrance astatine CDG airdrome that originated from… pic.twitter.com/PWEnDLEffX

— FL360aero (@fl360aero) November 23, 2024

बताया जा रहा है कि एक ऑस्ट्रियाई पर्यटक का पालतू कुत्ता पिंजड़े से बाहर आ गया था, जिसके बाद कई अधिकारी और एयरपोर्ट स्टाफ अमालका नाम के इस पेट डॉग की तलाश में जुट गए. कहा जा रहा है कि काफी समय तक खोजने के बाद जब पेट डॉग नहीं मिला तो दो रनवे बंद करने पड़े. इसके साथ ही डॉग को ढूंढने के लिए ड्रोन कैमरे का भी सहारा हाइपोडर्मिक सुई के साथ लेना पड़ा, ताकि उसे बेहोश किया जा सके.

हैरानी की बात तो ये है कि, बार-बार मिलने के बावजूद भी उस पेट डॉग को पकड़ पाना संभव नहीं था. ऐसे में उस डॉगी को खोजने के लिए अधिकारियों ने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया. वहीं दूसरी ओर डॉग की मालिकन ने भी अपने पेट डॉग को ढूंढने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया. डॉग अमालका की ऑनर एयरपोर्ट के पास ही एक जगह ठहरी थीं, जिनका पूरा इंतजाम एयर फ्रांस ने किया था. अपने पेट डॉग को ढूंढने के लिए मालकिन ने कोई कसर नहीं छोड़ी. जगह-जगह डॉग के पोस्टर लगाए, ताकि उस तक जल्द से जल्द पहुंचा जा सके.

बता दें कि, चार्ल्स-डी-गॉल यूरोप का सबसे व्यस्त एयरपोर्ट माना जाता है, जहां चार रनवे हैं, लेकिन इनमें से सिर्फ दो रनवे को इसलिए बंद कर दिया गया, ताकि फ्लाइट पर इसका प्रभाव नहीं पड़े. बताया जा रहा है कि फिलहाल  एयरपोर्ट के अधिकारी और ऑनर को उम्मीद है कि जल्द ही अमालका को सुरक्षित पकड़ लिया जाएगा.

ये भी देखें:- कनाडा की सड़कों पर फर्राटे मारता दिखा रिक्शा

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article