भीलवाड़ा. भीलवाड़ा शहर के भवानी नगर निवासी अकरम ने अपने जुनून और कड़ी मेहनत की बदौलत जिले सहित पूरे राज्य का नाम रौशन किया है. राजस्थान प्रदेश के राजधानी जयपुर में आयोजित हुई स्टेट लेवल की बॉडी बॉल्डिंग प्रतियोगिता भीलवाड़ा शहर के भवानी नगर निवासी अकरम ने 90 किलो में गोल्ड मेडल जीत कर भीलवाड़ा जिले का नाम प्रदेश स्तर पर रोशन किया है. इसके साथ ही अकरम ने ओवरऑल चैंपियन ऑफ चैंपियंस का खिताब भी अपने नाम किया है. अकरम इससे पहले कई बार राजस्थान नॉर्थ इंडिया मिस्टर इंडिया ओलंपिया चैंपियन भी रह चुके हैं. अब अकरम 20 से 22 दिसंबर तक होने वाले अमाचोर ओलंपिया में भाग लेंगे.
प्रतियोगिता में 300 से अधिक बॉडी बिल्डर ने लिया हिस्सा
भीलवाड़ा शहर के भवानी नगर क्षेत्र के रहने वाले अकरम का कहना है कि जयपुर के सूरज मैदान में हुई प्रतियोगिता में 300 से अधिक बॉडी बिल्डर ने भाग लिया था. लगातार कई साल की मेहनत के बाद आज यह मुकाम मुझे हासिल हुआ है. अकरम ने जीत श्रेय माता नसीम बानू, पिता मोहम्मद इकबाल और एमपी सिंह को दिया है. 2023 में उन्होंने ओलंपिया में 80 किलो में कांस्य पदक जीता और राजस्थान को पहला ओलंपिया पदक दिलाया हैं
सफलता का नहीं है कोई शॉर्टकट
अकरम ने बताया कि आज के दौर में भीलवाड़ा सहित बॉडी बिल्डिंग के क्षेत्र में मेहनत करने वाले युवाओं को यह संदेश देना चाहता हूं कि चाहे बॉडी बिल्डिंग का क्षेत्र हो या फिर जीवन के किसी भी क्षेत्र में कामयाबी हासिल करने का इसमें कोई भी शॉर्टकट नहीं होता है. जब तक आप हर क्षेत्र में कड़ी मेहनत और लग्न के साथ काम नहीं करोगे तब तक आपको उस क्षेत्र में जीत हासिल नहीं हो पाएगी.
जब तक कुछ करोगे नहीं तब तक कामयाबी नहीं होगी हासिल
अकरम का कहना है कि आज के दौर में जहां युवा नशा और सोशल मीडिया की दुनिया में दिन रात डूबे रहते हैं तो उनके लिए मेरा यही संदेश है कि जीवन में जब तक आप कुछ करके नहीं दिखाओगे तब तक इन सभी चीजों का कोई मतलब नहीं है. इसके अलावा अकरम ने युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि अगर आप जिम में जा रहे हैं तो सबसे पहले इस बात का ध्यान रखें की प्रशिक्षित कोच और उसकी गाइडलाइन के साथ ही अपनी एक्सरसाइज करें. अपने शरीर की क्षमता से ज्यादा एक्सरसाइज नहीं करनी चाहिए. शरीर के लिए यह घातक साबित हो सकता है.
Tags: Bhilwara news, Gold Medal, Local18, Sports news
FIRST PUBLISHED :
November 28, 2024, 13:32 IST