खंडवा. गीला कचरा और सूखा कचरा अलग-अलग नहीं देने वाले परिवारों के घर का कचरा नगर निगम नहीं उठाएगा. नगर निगम आयुक्त ने कहा निगम में अब स्वच्छता कर्मियों की उपस्थिति थंब इंप्रेशन के माध्यम से होगी. जो स्वच्छ सर्वेक्षण की गाइडलाइन है उसके अनुसार गीला कचरा, सूखा कचरा ऐसे अलग-अलग घरों से करके देना होता है. कचरा वाहन में भी अलग-अलग कंपार्टमेंट बने हुए हैं. हम जनता से यही निवेदन करते हैं कि जो कचरा निकल रहा है उसे अलग-अलग करके दें ताकि उसका डिस्पोजल ठीक से हो सके.
पर्यावरण को बचाने के लिए उठाया कदम
गीले कचरे से खाद बनता है और सूखे कचरे को अलग अलग डिकम्पोस्ट करते है. यही रिक्वेस्ट हम कई सालों से करते आ रहे हैं. लेकिन अब जो इस नियम को नहीं मानेगा उसके घर से कचरा कलेक्शन नहीं किया जाएगा. सूखा कचरा रीसाइकल किया जा सकता है. जबकि गीले कचरे से खाद बनाई जाती है. अगर दोनों तरह के कचरे को एक ही डिब्बे में डाल दिया जाए तो उपयोगी संसाधन बर्बाद हो जाते हैं. अलग-अलग रखने से पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त रखने और पर्यावरण को स्वस्थ रखने में मदद मिलती है.
मिक्स होने के बाद अलग करना मुश्किल होता है
सूखे ओर गीले कचरे को मिक्स करने पर इनको बाद में अलग अलग करना असम्भव हो जाता है. इस कारण से सूखे ओर गीले कचरे को अलग-अलग कूड़ेदान में रखने का कहा जाता है और घरों से दोनों तरह के कचरे को अलग-अलग ले जाया जाता है.
Edited By- Anand Pandey
Tags: Khandwa news, Local18, Madhya pradesh news, Municipal Corporation
FIRST PUBLISHED :
November 27, 2024, 22:54 IST