सड़कों पर लगे कैमरे
भागलपुर. भागलपुर में ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार लाने के लिए शहर में कई तरह की सुविधाएं लाई गई. बाबजूद शहर में ट्रैफिक व्यवस्था लचर ही है. ऑनलाइन चालान की व्यवस्था की गई लेकिन लोगों ने दूसरे की नंबर प्लेट लगाकर गाड़िया चलाना शुरू कर दिया. कई ऐसे मामले सामने भी आए. इसको लेकर टीम का गठन किया गया. बाबजूद फर्जीवाड़ा रुकने का नाम नहीं ले रहा है. इस पर शिकंजा कसने के लिए टीम का गठन भी किया जा रहा है, लेकिन इन सबके बीच जो चालकों को समस्या आती है अगर उनका ऑनलाइन चालान कट जाता है तो अपने चालान को जमा करने के लिए दरबदर भटकते हैं. क्योंकि ट्रैफिक प्रशासन के द्वारा ऐसी कोई भी व्यवस्था लागू नहीं की गई है जहां पर लोग आसानी से जाकर और अपने चालान को जमा कर पाए. जिसके कारण बाइक चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
इसको लेकर जब ट्रैफिक डीएसपी आशीष कुमार सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि हम लोगों के पास अभी हर तरह के संसाधन नहीं है, लेकिन ऑनलाइन चालान जमा करने के लिए लोग स्कैनर का सहारा ले सकते हैं तो वहीं फाइन में दिए गए लिंक पर जाकर भी चालान को जमा कर सकते हैं. अगर आप खुद से चालान जमा नहीं कर पा रहे हैं तो आप किसी कैफे के मदद से चालान को जमा कर सकते हैं.
ऐसे जमा करे चालान
ऐसे में जब चालकों से बात की जाती है तो वह बताते हैं कि हम लोगों को चालान जमा करने के लिए कभी इस चौक पर तो कभी उस चौक पर ट्रैफिक प्रशासन के पास भटकते हैं. बावजूद हम लोगों की समस्या का समाधान नहीं हो पता है. अब समस्या चालकों के पास यह होती है कि वह अपना काम छोड़कर चालान जमा करने के लिए दिन-दिन भर चक्कर लगाते हैं बावजूद इसके उनका चालान जमा नहीं हो पता है. ऐसे में ट्रैफिक डीएसपी ने बताया कि भागलपुर के सैंडिस कंपाउंड के ठीक सामने बने आई ट्रिपल सी बिल्डिंग में ट्रैफिक ऑफिस जाकर लोग चालान जमा कर सकते हैं. हम लोगों को उस चालान का ड्राफ्ट बनाकर बैंक को देते हैं और वहां जाकर वह चालान आसानी से जमा कर सकते हैं. लेकिन हम लोग इन चीजों को लेकर विभाग को चिट्ठी भी लिखे है, कि जल्द से जल्द संसाधनों की व्यवस्था की जाए ताकि हम लोगों को चालान जमा करने में आसानी हो पाए.
शहर में 14 जगह पर लगे हैं हाईमास्क कैमरे
आपको बता दें कि शहर में 14 जगहों पर हाईमास्क कैमरे लगे है. जिससे रूल तोड़ने वालों का चालान काटा जा रहा है. आप अगर चार चौक चौराहा पर एक दिन में ही रूल तोड़ते हैं तो आपका चालान चारों जगह पर काटा जाएगा और आपको उन चारों जगह का चालान जमा करना होगा. इसलिए ट्रैफिक व्यवस्था का पालन जरूर करें. लोकल 18 आपसे आग्रह करती है कि आप जब भी अपने वाहनों को लेकर निकले तो सेफ्टी का आवश्यक ख्याल रखें. जिससे किसी प्रकार की दुर्घटना ना हो और इससे आपकी सुरक्षा भी हो पाए.
Tags: Bhagalpur news, Bihar News, Local18, Traffic Alert
FIRST PUBLISHED :
November 25, 2024, 18:53 IST