सतना. सतना जिले के उर्वरक वितरण में पारदर्शिता और किसानों की सुविधा सुनिश्चित करने के लिए सख्त कदम उठाए गए हैं. उप संचालक किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग से लोकल 18 को मिली जानकारी के अनुसार खाद विक्रेताओं को आदेश दिया गया है कि वे प्रत्येक दिन के स्टॉक और विक्रय दरों को अपने प्रतिष्ठान के नोटिस बोर्ड पर चस्पा करें. यदि ऐसा नहीं किया गया तो संबंधित विक्रेता का लाइसेंस निलंबित कर उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जाएगी.
किसानों को कठिनाई पर संपर्क के निर्देश
यदि किसानों को उर्वरक प्राप्त करने में किसी प्रकार की कठिनाई होती है, तो वे अपने क्षेत्र के तहसीलदार, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), या वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं. यह व्यवस्था किसानों को समय पर उर्वरक उपलब्ध कराने के लिए की गई है.
ब्लॉक स्तरीय अधिकारी नियुक्त
जिले के विभिन्न विकासखंडों में वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है:
– सोहावल: राजललन बागरी (9754043499)
– रामपुर बघेलान: अशोक कुमार निगम (7389561288)
– मझगवां: जे.एन. पाण्डेय (8085135881)
– नागौद: एस.के. सिंह चौहान (9993825588)
– उचेहरा: विजय कुमार त्रिपाठी (9425868918)
– अमरपाटन: विजय प्रताप सिंह (9755459302)
– मैहर और रामनगर: विष्णु कुमार त्रिपाठी (9425886587)
किसानों से अपील है कि किसी भी समस्या के लिए सीधे इन अधिकारियों से संपर्क करें. सरकार की यह पहल किसानों को राहत पहुंचाने और वितरण में अनियमितताओं को रोकने के लिए की गई है.
Edited By- Anand Pandey
Tags: Fertilizer Shortage, Local18, Madhya pradesh news, Satna news
FIRST PUBLISHED :
November 21, 2024, 19:40 IST