Agency:पीटीआई
Last Updated:January 22, 2025, 22:19 IST
Rahul Gandhi Unwell: दिल्ली में विधानसभा चुनाव की सरगर्मी अपने चरम पर है. दूसरी तरफ, ऐसे समय में कांग्रेस पार्टी को तगड़ा झटका लगा है. उनकी तबीयत ठीक नहीं है.
नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली में इस समय विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज हैं. सभी राजनीतिक दलों के के स्टार प्रचारक अपनी पार्टी के प्रत्याशियों के समर्थन में लगातार रैलियां कर रहे हैं. लोगों तक अपने एजेंडे को पहुंचाने में जुटे हैं, ताकि वोटर्स को अपनी तरफ किया जा सके. ऐसे वक्त में कांग्रेस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. पार्टी के स्टार प्रचारक राहुल गांधी की तबीयत बिगड़ गई है. वह बुधवार को एक रैली को संबोधित नहीं कर सके. उनकी अपील को लोगों को पढ़कर सुनाया गया.
जानकारी के अनुसार, कांग्रेस नेता राहुल गांधी बुधवार को सदर बाजार विधानसभा क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित नहीं कर सके, क्योंकि उनकी तबीयत ठीक नहीं थी. उन्होंने एक संदेश के माध्यम से लोगों से अपील की जिसे रैली में पढ़ा गया. उन्होंने जनता से आगामी चुनावों में पार्टी की जीत सुनिश्चित करने का आह्वान किया. स्वास्थ्य खराब होने के कारण राहुल गांधी मंगलवार को कर्नाटक के बेलगावी में ‘जय बापू, जय भीम, जय संविधान’ रैली में शामिल नहीं हो सके और इससे पहले उनका नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में राजनीतिक कार्यक्रम भी नहीं हो सका.
इंतजार करते रहे लोग
कांग्रेस ने आखिरी समय तक कहा कि गांधी सदर बाजार की रैली को संबोधित करेंगे, लेकिन इंदरलोक मेट्रो स्टेशन के पास आयोजित जनसभा के अंत में घोषणा की कि वे नहीं आ पाएंगे. कांग्रेस के अनिल भारद्वाज सदर बाजार विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं. दिल्ली कांग्रेस प्रमुख देवेंद्र यादव ने रैली को संबोधित किया और अपने भाषण में आप सरकार और भाजपा पर हमला बोला. दिल्ली विधानसभा चुनाव 5 फरवरी को होने वाले हैं और परिणाम 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे. आप 2015 और 2020 के दिल्ली चुनावों में भारी जीत के बाद लगातार तीसरी बार सत्ता में आने की कोशिश कर रही है. कांग्रेस पिछले दो चुनावों में एक भी सीट नहीं जीत पाई थी और अब पुनरुद्धार की कोशिश कर रही है.
क्या बोले दिल्ली कांग्रेस चीफ
दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने रैली को संबोधित किया. उन्होंने कहा, ‘मुझे आपको दुख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि राहुल गांधी आज हमारे बीच नहीं आ पाएंगे, क्योंकि उनकी तबीयत ठीक नहीं है. उन्होंने आपके लिए एक संदेश भेजा है जिसे मैं पढ़ना चाहता हूं – मुझे खेद है कि मैं इस बैठक में नहीं आ सका, लेकिन मुझे पता है कि हजारों लोग जो मुझसे प्यार करते हैं, इस बैठक में मौजूद होंगे. मेरी शुभकामनाएं आप सभी के साथ हैं. मुझे लगता है कि अनिल भारद्वाज का दिल्ली की राजनीति में एक अलग स्थान है…उनके और अन्य पार्टी नेताओं की कड़ी मेहनत को देखते हुए मैं आपसे अपील करता हूं कि कांग्रेस को भारी बहुमत से जीत दिलाएं. जैसे ही मैं ठीक हो जाऊंगा, मैं दिल्ली के अभियान में और विशेष रूप से सदर में आने और आप सभी से मिलने की कोशिश करूंगा.’
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
January 22, 2025, 22:19 IST