अलवरः राजस्थान के अलवर से हैरान करने वाली खबर है. यहां एक इंजीनियर महिला के फोन पर वीडियोकॉल आया. उसने कॉल उठाया तो कॉलर ने ऐसी बात कही कि वह कांपती हुई कमरे में चली गई. इतना ही नहीं बल्कि तीन घंटे तक कमरे से बाहर ही नहीं आई. जैसे ही पति घर आया तो वह कमरे में घुस. पति काफी घबराई हुई थी. उसने सारी बात पति को बताई और कॉलर की बात सुनते-सुनते बेहोश हो गई. तो पति ने कॉल काट दिया. साइबर ठगों ने महिला को डिजिटल अरेस्ट किया गया था.
घटना मनुमार्ग की रहने वाली महिला सॉफ्टवेयर इंजीनियर आर्शी शर्मा के साथ हुई. जहां साइबर ठगों तीन घंटे तक उनको डिजिटल अरेस्ट रखा. साइबर ठगों ने महिला आर्शी शर्मा को एक कमरे में बंद रहने और किसी से बातचीत नहीं करने की हिदायत दी. साइबर ठगों ने महिला को उसके आतंकी संगठनों से संपर्क होने, उनसे फंडिंग मिलने सहित मनी लान्ड्रिंग केस में फंसाने की धमकी दी. साथ ही ईडी, सीबीआई जैसी बड़ी एजेंसियों के नाम लेकर धमकाया.
यह भी पढ़ेंः जयपुर में भिखारियों की बदलेगी तकदीर! भीख मांगना छोड़ करेंगे बिजनेस, कैसे होगा ये बड़ा बदलाव?
इसी दौरान महिला का पति घर पर पहुंचा. महिला ने अपने पति की सायबर ठगों से बात कराई. आरोपियों ने पति से बोला कि ज्यादा होशियारी मत दिखाओ अन्यथा अभी पुलिस की गाड़ी पहुंचेगी और जेल जाओगे. आरोपियों ने महिला के पति को भी करीब 1 घंटे तक डिजिटल अरेस्ट रख उससे पूछताछ की. इसी बीच महिला की तबीयत खराब हो गई. साइबर ठगों ने हैदराबाद पुलिस अधिकारी, सीबीआई अधिकारी और ईडी अधिकारी बनकर फोन पर अलग-अलग लोगों से बात करवाई.
आर्शी को वीडियो कॉल पर गवाही देने के लिए बोला. उन्होंने महिला को व्हाटसएप पर अरेस्ट वारंट सहित अन्य दस्तावेज भेजे. यह देखकर पीड़िता उनकी बातों पर विश्वास करती रही. वहीं, साइबर ठग वीडियो कॉल पर आतंकी संगठनों से फंडिंग मिलने, आतंकी संगठनों के लिए काम करने, मनी लान्ड्रिंग केस में फंसाने सहित कई तरह की धमकियां देने लगे. यह सुनकर आर्शी की तबीयत खराब होने लगी और रोने लगी. ठगों की बात सुनकर वो सदमे में आ गई. यह देखकर उनके पति ने तुरंत फोन काट दिया.
महिला इंजीनियर आर्शी ने बताया कि वीडियो कॉल पर पुलिस थाने की फोटो और वीडियो नजर आ रही थी. साइबर ठग पुलिस की ड्रेस में उसे धमकी दे रहे थे कि यदि फोन काट दिया तो उसके बेटे को काट देंगे और पति को गिरफ्तार कर लेंगे. ठगों ने कहा हिजबुल्ला और तालिबानी आतंकी संगठन के लिए फंडिंग करते हो. कैनरा बैंक हैदराबाद में उसके नाम से खुले बैंक खाते में नरेश गोयल ने मनी लान्ड्रिंग का पैसा उसके खाते में डाला था. घटना के बाद से पीड़िता और परिजन सदमे में हैं. पीड़िता और उसके परिवार के लोगों ने साइबर थाने पर डिजिटल अरेस्ट करने की शिकायत दी है.
Tags: Alwar News, Cyber Fraud, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED :
November 27, 2024, 11:27 IST