Last Updated:January 19, 2025, 20:54 IST
गोड्डा के कारगिल चौक का सौंदर्यीकरण 24 लाख रुपए की लागत से किया जा रहा है. इसमें झारखंड की संस्कृति और कारगिल युद्ध के शहीदों की गाथाओं को टेराकोटा, पत्थर, और चित्रकारी के जरिए दर्शाया जाएगा. यह चौक गोड्डा की नई पहचान बनेगा और शहर...और पढ़ें
गोड्डा: झारखंड के गोड्डा जिला मुख्यालय स्थित कारगिल चौक का सौंदर्यीकरण काम तेजी से जारी है. इस ऐतिहासिक स्थल को लगभग 24 लाख रुपए की लागत से एक नया रूप दिया जा रहा है. इस सौंदर्यीकरण में झारखंड की सभ्यता और संस्कृति को केंद्र में रखकर चौक के स्तंभ को सजाया जा रहा है.
कारगिल चौक के स्तंभ को टेराकोटा, पत्थर, और चित्रकारी से सजाया जा रहा है. इसमें झारखंड की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर और परंपराओं का चित्रण किया जाएगा. साथ ही कारगिल युद्ध में शहीद हुए जवानों की शौर्य गाथाएं भी इसमें उकेरी जाएंगी. यह स्थल न केवल गोड्डा की खूबसूरती को बढ़ाएगा, बल्कि राज्य की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक पहचान को भी सुदृढ़ करेगा.
कारीगरों और सामग्री का चयन
इस काम को उत्कृष्ट बनाने के लिए बंगाल के शांतिनिकेतन से कारीगर बुलाए गए हैं. टेराकोटा और अन्य सामग्री साहिबगंज समेत अन्य राज्यों से मंगाई जा रही है. यह सावधानी और कला-संवेदनशीलता इस प्रोजेक्ट को विशेष बना रही है.
शहीदों को समर्पित स्मारक
गोड्डा का कारगिल चौक 1999 के कारगिल विजय के बाद शहीद जवानों की याद में बनाया गया था. यह चौक जिले का एक महत्वपूर्ण स्थल है और इसकी ऐतिहासिक पहचान को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए नगर परिषद इसे अपना ड्रीम प्रोजेक्ट मानकर काम कर रही है. इस सौंदर्यीकरण का उद्देश्य न केवल शहर की खूबसूरती बढ़ाना है, बल्कि यह स्थल आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत भी बनेगा.
स्थानीय लोगों ने दी प्रतिक्रिया
गोड्डा के निवासी सुरजीत झा ने बताया कि शहर के बीचों-बीच स्थित यह कारगिल स्तंभ गोड्डा का “हार्ट प्लेस” है. इसके सौंदर्यीकरण से शहर को नई पहचान मिलेगी और इसकी सुंदरता में चार चांद लगेंगे. स्थानीय लोगों को उम्मीद है कि यह कार्य इसी महीने पूरा हो जाएगा और गोड्डा के विकास में एक नया अध्याय जुड़ेगा.
विकास कामों को लेकर की नई पहल
इस सौंदर्यीकरण के साथ-साथ श्रम मंत्री और गोड्डा विधायक संजय प्रसाद यादव द्वारा अन्य विकास कार्यों का उद्घाटन भी प्रस्तावित है. यह परियोजना गोड्डा की सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने और शहर के सौंदर्य में वृद्धि करने के उद्देश्य से की जा रही है.
शहर की नई पहचान
कारगिल चौक का यह सौंदर्यीकरण गोड्डा को एक नई पहचान देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. यह न केवल शहीदों की स्मृति को जीवंत बनाए रखेगा, बल्कि झारखंड की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक धरोहर को भी संरक्षित करेगा. शहरवासियों को गर्व है कि यह चौक जल्द ही गोड्डा की पहचान और आकर्षण का प्रमुख केंद्र बनेगा.
Location :
Godda,Jharkhand
First Published :
January 19, 2025, 20:54 IST