उत्तर प्रदेश के कासगंज से एक दिल दहलाने वाला वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में एक स्कूटी नजर आ रही है, जिसमें लड़कियां बैठी हुई हैं। स्कूटी सड़क किनारे खड़ी है। इसी बीच पीछे से एक ट्रैक्टर आता है और स्कूटी को टक्कर मारते हुए सड़क से नीचे चला जाता है। स्कूटी सहित उसमें सवार लड़कियां ट्रैक्टर की चपेट में आ जाती हैं। आस-पास मौजूद लोग भागकर घटनास्थल पर पहुंचते हैं और लड़कियों को उठाते हैं।
ट्रैक्टर का ड्राइवर भी भागकर आता है और घायल लड़कियों को उठाता है। हालांकि, यह हादसा इतना गंभीर था कि तुरंत मदद मिलने पर भी एक लड़की की जान नहीं बचाई जा सकी। हालांकि, दो अन्य लड़कियां ठीक हैं। एक लड़की को गंभीर चोट आई है, जिसका इलाज चल रहा है।
मथुरा-बरेली हाइवे का वीडियो
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। यह वीडियो मथुरा-बरेली हाइवे पर अपनी स्कूटी पर सवार होकर जा रही तीन छात्राओं को तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली ने टक्कर मार दी। इस हादसे में स्कूटी सवार छात्राएं गम्भीर रूप से घायल हो गई, जिन्हें घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उपचार के लिए कासगंज जिला अस्पताल में भर्ती कराया। यहां एक छात्रा को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
टैक्टर ड्राइवर फरार
आपको बता दें पूरा मामला दो दिन पूर्व गुरुवार का सदर कोतवाली क्षेत्र के मथुरा-बरेली हाइवे गोरहा स्थित कमला हॉस्पिटल के बाहर का है, जहां अपनी स्कूटी पर सवार होकर तीन छात्राएं शिवानी, छाया और एक अन्य सोरों के खेल स्टेडियम में हो रहे टूर्नामेंट में हिस्सा लेने जा रही थीं तभी यह रोड़ पर यह हादसा हुआ। इसमें 20 वर्षीय छात्रा शिवानी की मौत हो गई और 18 वर्षीय छात्रा छाया घायल हो गई और दूसरी छात्रा भी घायल हो गई जिनका इलाज जिला अस्पताल में करवाया गया। इस हादसे के बाद ट्रैक्टर ट्राली चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। वही इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
(कासगंज से अक्षय पालीवाल की रिपोर्ट)