अमरावती: महाराष्ट्र के अमरावती जिले में कपास की खेती का एक बड़ा क्षेत्र है,लेकिन देखा जा रहा है कि इस फसल पर कई बीमारियां फैल रही हैं. पहले येलो ब्लाइट (पीला फफूंदी) का प्रकोप हुआ और अब कुछ इलाकों में तंबाकू के पत्ते खाने वाले कीड़े का संक्रमण देखा गया है. यह कीड़ा हर प्रकार का खाना खाता है, इसलिए यह न केवल कपास पर बल्कि अन्य फसलों पर भी हमला कर सकता है, तो आइए जानते हैं कि इस कीड़े के संक्रमण के दौरान फसलों का ध्यान कैसे रखें.
क्या करें तंबाकू के पत्ते खाने वाले कीड़े के संक्रमण की स्थिति में?
लोकल 18 से इस विषय पर बात करते हुए कृषि विशेषज्ञ श्यामसुंदर ताथोड़े ने बताया कि यह कीड़ा जिसे स्पोडोप्टेरा लिटुरा कहा जाता है, तंबाकू के पत्ते खाता है और अब यह कपास की फसल में भी देखा जा रहा है क्योंकि यह कीड़ा हर प्रकार का भोजन खाता है, यह अब दूसरी फसलों पर भी जाएगा. इसलिए किसानों को ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है.
फसलों पर कीड़े का प्रकोप होने पर क्या करें?
कृषि विशेषज्ञ ने बताया कि पहले तो फसलों पर जाल (ट्रैप) लगाना जरूरी है ताकि यह पता चल सके कि कीड़ा फसल पर आ चुका है. इससे हम शुरुआत में ही इसे रोक सकते हैं. कीड़े के प्रकोप की स्थिति में सबसे पहले निम्बोली का अर्क स्प्रे करें. यह कीड़ा सबसे पहले कपास की गोलियों को नुकसान पहुंचाता है और फिर दूसरी बार भी उन्हें नुकसान करता है. इसलिए समय रहते इस कीड़े का प्रकोप रोकना बहुत जरूरी है.
भाई, ये गाय है कि ATM मशीन, रोज देती है 14 लीटर दूध, आम आदमी को भी बना देगी ‘पैसेवाला
आप नीम का अर्क और इमिडाक्लोरोपिड भी छिड़क सकते हैं. अब सैप-चूसने वाले कीड़े भी आ गए हैं, तो यह स्प्रे सही रहेगा. अभी यही सब आप कर सकते हैं. इस कीड़े को लेकर ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है. यह कीड़ा अब दूसरी फसलों की ओर बढ़ेगा, इसलिए बाकी फसलों का ध्यान रखना भी जरूरी है.
क्या आपने पहले ही अपनी फसल पर जाल लगवाया था?
उन्होंने ये भी कहा कि फसल पर जाल लगाना और उसे जांचते रहना जरूरी है. फिर किसी भी दवाई को फसलों पर छिड़कने से पहले एक कृषि विशेषज्ञ से सलाह लें. इससे आपके खेत में नुकसान कम होगा.
Tags: Local18, Special Project
FIRST PUBLISHED :
November 27, 2024, 23:12 IST