'गुंडे बेटी को उठा रहे थे...', केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल हुईं नाराज, अफसरों को फटकारा, जानें मामला
मिर्ज़ापुर. उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर में अपना दल(एस) नेता केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने अपने कार्यकर्ता पर हुए हमले और लड़की के साथ छेड़खानी करने के मामले में नाराजगी जाहिर की है. पुलिस के कार्रवाई नहीं करने पर पुलिस अधिकारियों को जम कर फटकार लगाया है. दरअसल यह मामला विंध्याचल थाना क्षेत्र अंतर्गत कुरौठी गांव के रहने वाले अजय पटेल उनकी पत्नी और बेटी का आरोप है कि गांव के दबंग घर में जबरन बैठक कर शराब पीना चाहते थे. इस पर मना करने पर वह लोग बेटी को उठा ले जाने लगे और जब बचाव करना चाहता तो जम कर पिटाई किया. घायल अजय पटेल अपना दल एस के कार्यकर्ता है. उनको देखने के लिए केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल भी अस्पताल पहुंची थी. जब पीड़ित ने परिवार ने अपनी पीड़ा केंद्रीय मंत्री को बताई तो वह पुलिस अधिकारियों के समाने ही भड़क गयी.
केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने अपर पुलिस अधीक्षक और क्षेत्राधिकारी सीटी को जमकर फटकार लगाया. मंत्री ने कहा कि अभी तक FIR नहीं दर्ज हुई है ना ही मेडिकल हुआ है और इलाज तक नहीं हुआ है. अगर 2 घंटे के अंदर पुलिस आरोपियों को कार्रवाई नहीं करती है तो मुख्यमंत्री से सीधे शिकायत की जाएगी. उन्होंने कहा कि शर्मनाक बातें हमारी पुलिस सो रही है. हमारे उत्तर प्रदेश देश की सरकार जीरो टॉलरेंस पर काम करती है. बहू बेटी पर किसी भी तरीके का लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेंगे. अब मर्यादित आचरण नहीं बर्दाश्त किया जाएगा.
केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा यह हालत है 2 घंटे का समय दे रही हूं. एक्शन नहीं हुआ; एफआईआर नहीं हुआ तो मामला मुख्यमंत्री के पास जाएगा. वहीं, पूरे मामले में पुलिस के विध्याचल कोतवाली में केंद्रीय मंत्री के वायरल वीडियो के आधार सात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है.
Tags: Anupriya Patel, Mirzapur City News, Mirzapur news, Mirzapur News Today, Mirzapur Police
FIRST PUBLISHED :
November 19, 2024, 20:18 IST