नई दिल्ली. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने केएल राहुल के ऑस्ट्रेलिया दौरे को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है. गावस्कर को विश्वास है कि केएल राहुल साउथ अफ्रीका दौरे की तरह आस्ट्रेलिया के विकेटों पर भी अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं. राहुल को पहले टेस्ट मैच में यशस्वी जायसवाल का जोड़ीदार बनाया जा सकता है. भारत के पास ओपनिंग में अभिमन्यु ईश्वरन और केएल राहुल के रूप में दो विकल्प हैं. फिलहाल टीम प्रबंधन राहुल के पक्ष में दिख रहा है जो भारत के लिए पहले भी टेस्ट मैच में पारी का आगाज कर चुके हैं. और पिछले साल सेंचुरियन में उन्होंने यादगार शतक जड़ा था. हालांकि 53 टेस्ट खेलने के बावजूद उनके प्रदर्शन में निरंतरता नहीं दिखी है.
सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने सीरीज के पहले टेस्ट से पूर्व पीटीआई को दिए विशेष साक्षात्कार में कहा, ‘लोकेश राहुल (KL Rahul) ने पिछले साल दक्षिण अफ्रीका में बल्लेबाजी करते हुए सबसे बेहतरीन शतकों में से एक बनाया था. जिसे मैंने देखा है इसलिए यहां भी ऐसा करना उनके लिए कोई समस्या नहीं होगी. सभी बल्लेबाजों की तरह उन्हें भी शुरुआत में थोड़े भाग्य की जरूरत होगी और अगर उन्हें यह मिल जाता है तो वह टीम को ठोस शुरुआत दिला सकते हैं.’ भारतीय क्रिकेट के सबसे सम्मानित व्यक्तियों में से एक गावस्कर का हमेशा से मानना रहा है कि टेस्ट क्रिकेट में टीम को हमेशा अपने सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों को खिलाना चाहिए, भले ही इसके लिए दो स्पिनरों को मैदान में उतारना पड़े.
कौन हो वो गेंदबाज… जो बिना मैच खेले ऑस्ट्रेलिया से लौटा इंडिया, लेफ्ट हैंड पेसर को मिला मौका
सहवाग के बेटे आर्यवीर ने लगाई डबल सेंचुरी, विपक्षी गेंदबाजों के छुड़ाए छक्के, टीम को दिलाई बड़ी बढ़त
‘आपको टेस्ट मैच के लिए अपने सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों को चुनना होगा’
भारतीय टीम में आंध्र के ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को मौका मिलने की पूरी संभावना है जो चौथे तेज गेंदबाज की भूमिका भी निभाएंगे. गावस्कर ने कहा, ‘मेरा मानना है कि आपको टेस्ट मैच के लिए अपने सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों को चुनना होगा फिर चाहे पिच कैसा भी व्यवहार करे. अश्विन और जडेजा जैसे गेंदबाजों ने मिलकर लगभग 900 विकेट लिए हैं. उन्होंने मिलकर आधा दर्जन से अधिक टेस्ट शतक भी लगाए हैं. भले ही उन्हें पिच से ज्यादा मदद नहीं मिले लेकिन वे अपने कौशल और अनुभव से रन बनाने की गति को धीमा कर सकते हैं और बल्लेबाजों पर दबाव बना सकते हैं.’
‘टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ की हार भूल चुकी है’
एक खिलाड़ी और फिर एक विश्लेषक के रूप में बहुत से बदलावों को देखने वाले ‘लिटिल मास्टर’ गावस्कर भविष्य में क्या होने वाला है इस बारे में चिंता नहीं करना चाहते. यह पूछे जाने पर कि बदलाव कितना मुश्किल होगा, उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि टीम में कोई भी इतना आगे देख रहा है और इस टेस्ट सीरीज पर ध्यान केंद्रित है, विशेष रूप से पहले कुछ टेस्ट पर जो महत्वपूर्ण होंगे.’ गावस्कर को साथ ही भरोसा है कि भारत की प्रतिभावान टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में 0-3 की हार को पीछे छोड़ चुकी है और उसका ध्यान पूरी तरह से पांच मैच की आगामी सीरीज पर है. उन्होंने कहा, ‘जिस तरह एक बल्लेबाज को पिछली गेंद को भूलकर अगली गेंद पर ध्यान केंद्रित करने के लिए प्रशिक्षित किया जाता है उसी तरह अच्छी टीमें भी पिछले टेस्ट मैच में क्या हुआ था यह भूलकर अगले मैच पर ध्यान केंद्रित करती हैं.’
Tags: IND vs AUS, KL Rahul, Sunil gavaskar
FIRST PUBLISHED :
November 21, 2024, 21:27 IST