![Dunkey](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
दिल्ली में अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी विधानसभा चुनाव हारी तो राजस्थान के जोधपुर में गधों की मौज हो गई। यहां एक व्यक्ति ने अपना प्रण पूरा करते हुए गधों को गुलाब जामुन खिलाए हैं। जोधपुर निवासी मोहनदास वैष्णव ने यह अनोखा प्रण लिया था कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में यदि केजरीवाल और आम आदमी की हार हुई तो वो गधों को गुलाब जामुन खिलाएंगे। हार हुई भी और उन्होंने अपने इस अनोखे प्रण को पूरा भी किया।
गधों को लेकर राजस्थान में एक कहावत है कि गधों की किस्मत में गुलामी लिखी होती है गुलाब जामुन नहीं। लेकिन केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के चुनावी नतीजों ने उस कहावत को जोधपुर में झुठला दिया।
वीडियो हुआ वायरल
गधों को गुलाब जामुन खिलाने का वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में दो गधे गुलाबजामुन खाते दिख रहे हैं। उनके ऊपर कागज का एक बोर्ड भी लगा है, जिसमें महाधूर्त केजरीवाल लिखा हुआ है। गधों को गुलाब जामुन खिलाने वाले मोहनदास वैष्णव ने अरविंद केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि भगवान ने उनकी सुन ली है और केजरीवाल की हार से वह बेहद खुश हैं। उन्होंने भगवान से प्रार्थना करते हुए कहा कि केजरीवाल जैसा व्यक्ति राजनीति में दोबारा नहीं आना चाहिए।
नहीं बताई असली वजह
मोहनदास वैष्णव से जब यह सवाल किया गया कि वह केजरीवाल को महाधूर्त क्यों कह रहे हैं तो उनके पास कोई तर्क नहीं था। उन्होंने अरविंद केजरीवाल पर कई आरोप लगाए, लेकिन उनके पास इन आरोपों के समर्थन में कोई तर्क नहीं था।
आम आदमी पार्टी की करारी हार
आम आदमी पार्टी ने 2015 में हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव में 67 सीटें जीती थीं। इसके बाद 2020 में भी 60 से ज्यादा सीटें जीतने में सफल रही, लेकिन इस बार पार्टी इसकी आधी सीटें भी नहीं जीत सकी। बीजेपी के खाते में 48 सीटें गईं और आम आदमी पार्टी को 22 सीटें मिली। 70 विधानसभा सीट वाली दिल्ली में 36 बहुमत का आंकड़ा है और बीजेपी के पास स्पष्ट बहुमत है।
(जोधपुर से चन्द्रशेखर व्यास की रिपोर्ट)