Last Updated:January 18, 2025, 23:45 IST
Delhi Chunav Kejriwal News: आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच शनिवार को एक बार फिर आरोप-प्रत्यारोप का दौर चरम पर पहुंच गया. आप ने जहां बीजेपी पर दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की कार पर हमले का आरोप लगाया. वहीं BJP नेता प्रवेश...और पढ़ें
दिल्ली में विधानसभा चुनाव सरगर्मी इन दिनों चरम पर है. इस दौरान आम आदमी पार्टी (AAP) और बीजेपी शनिवार को एक बार फिर आमने सामने आ गए. आप ने यहां बीजेपी पर दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की कार पर हमले का आरोप लगाया. दूसरी ओर BJP नेता और नई दिल्ली विधानसभा सीट से उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने पलटवार करते हुए कहा कि केजरीवाल की गाड़ी ने उनके पार्टी के तीन कार्यकर्ताओं को टक्कर मारी है.
‘केजरीवाल ने ड्राइवर को कार्यकर्ताओं को कुचलने का इशारा किया’
प्रवेश वर्मा ने दावा किया कि जब वह अरविंद केजरीवाल के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे, तब AAP प्रमुख की कार ने उनके तीन कार्यकर्ताओं को टक्कर मार दी. ANI के अनुसार वर्मा ने कहा, ‘जब अरविंद केजरीवाल लाल बहादुर सदन के पास घर-घर जाकर प्रचार कर रहे थे, तब क्षेत्र के कुछ लोगों ने उनसे रोजगार और अन्य मुद्दों पर सवाल पूछने की कोशिश की. इस दौरान विशाल, अभिषेक और रोहित नाम के तीन युवकों को पंजाब पुलिस ने पीटा और एक कार्यकर्ता का फोन भी तोड़ दिया.’
वर्मा ने आरोप लगाया कि केजरीवाल ने जानबूझकर ड्राइवर को कार्यकर्ताओं को कुचलने का इशारा किया. उन्होंने कहा, ‘केजरीवाल की कार ने तीन युवकों को टक्कर मारी. ड्राइवर ने उन्हें देखकर ब्रेक तो लगाया, लेकिन यह घटना हत्या के प्रयास के समान है. मैं इस मामले में पुलिस स्टेशन जाऊंगा और तीनों युवक FIR दर्ज कराएंगे.’
‘BJP के गुंडों ने केजरीवाल पर किया हमला’
उधर आम आदमी पार्टी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर वीडियो पोस्ट करते हुए BJP पर आरोप लगाया कि उनके उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने अरविंद केजरीवाल पर जानलेवा हमला करवाया. AAP ने लिखा, ‘अपनी हार सामने देखकर बीजेपी बौखला गई है. प्रवेश वर्मा ने अपने गुंडों से अरविंद केजरीवाल जी पर जानलेवा हमला कराया. लेकिन जनता ने उनकी जान बचाई. हम भगत सिंह के चेले हैं और बीजेपी की गुंडई से डरने वाले नहीं.’
दोनों पक्षों के आरोपों से बढ़ा राजनीतिक तनाव
आप प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि यह घटना उस समय हुई, जब प्रवेश वर्मा भी मौके पर चुनाव प्रचार कर रहे थे.
इस घटना के बाद राजनीतिक तनाव और बढ़ गया है. बीजेपी ने आप के आरोपों को “निराधार” बताते हुए खारिज किया है, वहीं आप ने बीजेपी पर चुनाव प्रचार में हिंसा का आरोप लगाया है. अब देखना यह होगा कि पुलिस जांच में क्या तथ्य सामने आते हैं.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
January 18, 2025, 23:45 IST