कौन है ये 13 साल का बच्चा... जिसे आईपीएल ऑक्शन में मिली जगह

6 days ago 2

नई दिल्ली. 13 साल के क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी आईपीएल ऑक्शन के इतिहास में सबसे युवा खिलाड़ी के रूप में अपना नाम दर्ज करा लिया है. बीसीसीआई की ओर से नीलामी के लिए जारी खिलाड़ियों की लिस्ट में बिहार के इस होनहार क्रिकेटर ने भी जगह बनाई है. जिनपर 24 और 25 नवंबर को आयोजित होने वाली मेगा नीलामी में बोली लगेगी. इस बार ऑक्शन के लिए कुल 574 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है. आईपीएल ऑक्शन का दो दिवसीय आयोजन सउदी अरब के जेद्दा में होगा. समस्तीपुर के रहने वाले वैभव बिहार की ओर से रणजी में खेलते हैं. वह विस्फोटक ओपनर हैं.

बाएं हाथ के बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) आईपीएल ऑक्शन के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए खिलाड़ियों की सूची में 491वें नंबर पर हैं. वह अनकैप्ड खिलाड़ियों की कैटेगरी (UBA9) में शामिल हैं. जिसमें 68वें सेट के खिलाड़ियों में उनका नाम है. उन्होंने इसी साल जनवरी, 2024 में बिहार की ओर से फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू कर सभी का ध्यान अपनी ओर खिंचा. सूर्यवंशी ने इसके बाद इंडिया अंडर 19 वर्सेस ऑस्ट्रेलिया अंडर 19 यूथ टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया. सितंबर-अक्टूबर में इस सीरीज का आयोजन हुआ था जहां पहले मैच में वैभव ने धमाकेदार सेंचुरी जड़कर पूरी महफिल लूट ली.

Perfect 10: अकेले निपटा दी पूरी टीम… 39 साल में पहली बार, रणजी में रचा इतिहास

AUS vs PAK 2nd T20: आखिरी ओवर में चाहिए थे 16 रन… गेंदबाज ने 4 गेंद में पलट दी बाजी, 6 दिन में अर्श से फर्श पर पहुंची टीम

वैभव 5 फर्स्ट क्लास मैच खेल चुके हैं
27 मार्च, 2011 को जन्मे वैभव सूर्यवंशी का फर्स्ट क्लास मैचों में प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नही रहा है लेकिन वह जिस कद के खिलाड़ी हैं उसने उन्हें बड़ा बनाया है. वैभव 5 प्रथमश्रेणी मैचों की 10 पारियों में 100 रन बना सके हैं जिसमें उनका बेस्ट स्कोर 41 रन रहा है. हालांकि उनके पास टेंपरामेंट और स्किल गजब की है. इतनी कम उम्र के बावजूद, सूर्यवंशी को आईपीएल नीलामी में शामिल किया जाना यह संकेत देता है कि फ्रेंचाइजी अब कम उम्र में प्रतिभा की पहचान करने के लिए आंकड़ों से परे देख रही हैं.

अंडर 19 एशिया कप के लिए वैभव भारतीय टीम में
वैभव सूर्यवंशी को आगामी अंडर 19 एशिया कप के लिए भारतीय टीम का हिस्सा बनाया गया है. इसका आयोजन इस महीने के आखिरी में होगा. भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ 30 नवंबर को करेगी. वैभव इस टूर्नामेंट में अपनी छाप छोड़ने को बेचैन हैं.

Tags: IPL, IPL Auction

FIRST PUBLISHED :

November 16, 2024, 22:00 IST

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article