/
/
/
Who is Hitendra Thakur: कौन हैं हितेंद्र ठाकुर, जिनकी वजह से मुसीबत में फंसे विनोद तावड़े, कितना बड़ा सियासी कद?
मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से ठीक एक दिन पहले विनोद तावड़े कैश कांड में घिर गए. बहुजन विकास अघाड़ी ने भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े पर मंगलवार को पैसे बांटने के आरोप लगाया. बहुजन विकास अघाड़ी के विधायक क्षितिज ठाकुर और उनके कार्यकर्ताओं का आरोप है कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले विनोद तावड़े पैसे बांटने आए थे. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े विरार स्थित विवांता होटल आए थे. बहुजन विकास अघाड़ी का आरोप है कि वे होटलों में वोटरों को पैसे बांट रहे थे. इस पर बहुजन विकास अघाड़ी ने जमकर बवाल मचाया.
दरअसल, महाराष्ट्र की राजनीति में उस वक्त खलबली मच गई जब नालासोपारा विधायक क्षितिज ठाकुर ने विनोद तावड़े पर पांच करोड़ रुपए बांटने का आरोप लगाया. क्षितिज ठाकुर हितेंद्र ठाकुर के बेटे हैं. हालांकि, विनोद तावड़े ने आरोपों को सिरे से खारिज किया और कहा कि वह बेवकूफ नहीं हैं कि विरोधी के होटल में जाकर पैसे बांटेंगे. उन्होंने इसे भाजपा के खिलाफ साजिश का आरोप लगाया है. हालांकि, इस मामले में चुनाव आयोग ने मामला दर्ज किया है. अब सवाल है कि आखिर हितेंद्र ठाकुर और उनकी ठाकुर फैमिली कौन हैं, जिनकी वजह से विनोद तावड़े मुसीबत में फंस गए हैं.
कौन हैं हितेंद्र ठाकुर?
हितेंद्र ठाकुर महाराष्ट्र की सियासत का बड़ा नाम और बहुजन विकास अघाड़ी के मुखिया हैं. हितेंद्र ठाकुर की बहुजन विकास अघाड़ी का महाराष्ट्र के वसई-विरार इलाके में अच्छा-खासा दबदबा है. वह पालघर जिले के वसई विधानसभा सीट से निवर्तमान विधायक हैं. उनके परिवार का बिजनेस में भी अच्छा-खासा नाम है. उनका फैमिली विवा ग्रुप ऑफ कंपनीज और विवा ट्रस्ट को कंट्रोल करता है. पिछले विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी बहुजन विकास अघाड़ी के तीन विधायक जीते थे. हितेंद्र ठाकुर तो खुद जीते ही थे. उनके बेटे क्षितिज ठाकुर ने भी चुनाव जीता था. तीसरी सीट पर राजेश पाटिल ने जीत दर्ज की थी. हितेंद्र ठाकुर पहले कांग्रेस के टिकट पर विधानसभा चुनाव जीत चुके हैं. एक वक्त ठाकुर फैमिली पर दाऊद गैंग से जुड़े होने का भी आरोप लगा था.
क्या है पूरा कैश कांड?
दरअसल, बहुजन विकास अघाड़ी ने विनोद तावड़े और राजन नाइक पर विरार के विवांता होटल में पैसे बांटने का आरोप लगाया था. विवांता होटल में जमकर हंगामा हुआ. इस होटल में साढ़े नौ लाख रुपये की नकद राशि मिली. इस मामले में चार एफआईआर दर्ज की गई हैं और बताया गया है कि विनोद तावड़े का नाम तीन एफआईआर में है. बहुजन विकास अघाड़ी के आरोपों पर विनोद तावड़े ने बुधवार को वोटरों को प्रभावित करने के लिए पैसे बांटने के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि वह नियमों से अच्छी तरह वाकिफ हैं और मूर्ख नहीं हैं कि राजनीतिक विरोधियों के होटल में इस तरह की गतिविधि में शामिल होंगे.
Tags: Maharashtra Elections, Maharashtra News, Mumbai News
FIRST PUBLISHED :
November 20, 2024, 12:25 IST