क्या हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार में "सब चंगा सी", क्या बोली हिमाचल की जनता
पंकज सिंगटा/शिमला: हिमाचल प्रदेश सरकार 2 वर्षों का कार्यकाल पूरा करने जा रही है. इस उपलक्ष पर हिमाचल सरकार बिलासपुर में 2 वर्षों का जश्न मनाने जा रही है. हिमाचल सरकार के एक मंत्री ने हाल ही में बयान दिया. उन्हें इस कार्यक्रम की जानकारी नहीं है. इसके अलावा हिमाचल सरकार के मंत्रियों, पूर्व में सीपीएस रहे विधायकों के बयानों में कई मौकों पर विरोधाभास देखने को मिलता रहा है. इसके अलावा 27 फरवरी का दिन हिमाचल सरकार के लिए बहुत लंबा रहा था. इन सभी विषयों को देखते हुए हिमाचल प्रदेश की जनता क्या कहती है?.
आशीष शर्मा ने लोकल 18 से कहा कि इस सरकार में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है. अक्सर देखने को मिलता है. कांग्रेस के नेता एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप करते है. प्रदेश सरकार 2 वर्षों का कार्यकाल पूरा होने पर जश्न मनाने जा रही है. लेकिन हिमाचल सरकार के एक मंत्री कहते है. उन्हें इस जश्न के कार्यक्रम की जानकारी नहीं है. आपसी रंजिशो और गुटबाजी के कारण सरकार जनता के कार्य नहीं कर पा रही है. वहीं, हिमाचल प्रदेश के सबसे बड़े विश्विद्यालय में अभी तक स्थाई कुलपति की नियुक्ति तक सरकार नहीं कर पाई है.
अपने वादों को पूरा नहीं कर पाई प्रदेश सरकार
प्रदीप सिंगटा ने लोकल 18 से बातचीत में बताया कि हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है. हिमाचल प्रदेश की जनता ने कांग्रेस को जनमत दिया है, लेकिन कांग्रेस में इसके विपरीत अपनी गुटबाजियां चल रही है. इसका खमियाज़ा जनता को भुगतना पड़ रहा है. सरकार के जश्न के कार्यक्रम की जानकारी सरकार के मंत्री को नहीं है. इससे साबित होता है कि सरकार में गुटबाजी चरम पर है. जनता से कई वादे करके कांग्रेस पार्टी सत्ता में आई है. लेकिन, कोई भी वादा पूरा नहीं कर पा रही है.
सरकार की कथनी और करनी में बहुत अंतर
छयाल सिंह ने लोकल 18 से बातचीत में बताया कि मौजूदा प्रदेश सरकार की कथनी और करनी में बहुत अंतर है. सरकार कहती है कि हम मिल कर कार्य कर रहे है. लेकिन, हाल ही में जब सरकार के एक मंत्री से पूछा गया कि मुख्यमंत्री 2 वर्षों के कार्यक्रम का न्योता देने के लिए दिल्ली गए है, तो मंत्री का कहना था कि उन्हें कार्यक्रम की कोई जानकारी नहीं है. वहीं, कई ऐसे मौके भी देखने को मिले है, जहां मंत्रियों के बयानों में विरोधाभास देखने को मिला है. इसके अलावा रोजगार के वादों को लेकर भी सरकार असफल रही है.
सरकार में चल रहा सब कुछ ठीक
देवेंद्र कुमार ने लोकल 18 से बातचीत में बताया कि हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार में सब कुछ ठीक चल रहा है. सरकार जनता के हित में कार्य कर रही है. सभी मंत्री और विधायक, मुख्यमंत्री के साथ मिल कर प्रदेश को आगे लेकर जाने के लिए कार्य कर रहे है. हिमाचल प्रदेश में पहली बार ऐसी सरकार बनी है, जो जनता की सरकार है और जनता के हितों को सर्वोपरि मानती है. मुख्यमंत्री स्वयं एक साधारण परिवार से संबंध रखते है और गरीब लोगों के बारे में सबसे अधिक चिंता करते है.
Tags: Himachal pradesh news, Latest hindi news, Local18, Public Opinion, Shimla News
FIRST PUBLISHED :
November 24, 2024, 20:38 IST