खंडवा. जिला अस्पताल की एक लिफ्ट बंद होने से मरीजों को परेशान होना पड़ा. साथ ही लिफ्ट का कई मिनटों तक मरीजों को इंतजार करना पड़ता है. मेंटेनेंस के नाम पर लिफ्ट को बंद कर के रखा है. मरीज के परिजन संदेश गुप्ता ने बताया कि मैं पहले भी कई बार हॉस्पिटल आया हूं लेकिन यह लिफ्ट हमेशा बन्द ही रहती है. कई बार अस्पताल प्रबंधन को इसकी शिकायत भी की है. अभी तक इसका कोई निष्कर्ष नहीं निकला.
रात में आधे घंटे लिफ्ट के अंदर फंसे रहे लोग
मरीज को काफी टाइम इंतजार करना पड़ता है. 2 महीने पहले भी खंडवा के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में गंभीर घायल को लेकर जा रही लिफ्ट आधी रात को आधे घंटे तक फंसी थी. इसमें मरीज, अटेंडर सहित कुल सात लोग सवार थे. घटना रात 12 बजे के आसपास हुई थी. लिफ्ट में फंसे लोगों द्वारा पूरे मामले का वीडियो भी बनाया गया था. लेकिन आज तक इसका कोई हल नहीं निकाला गया.
जिम्मेदार लापरवाह
यह घटना अस्पताल में मरीजों और उनके परिजनों के लिए एक बड़ा खतरा है. गंभीर मरीजों को अक्सर ऊपरी मंजिलों पर ले जाया जाता है और अगर लिफ्ट अटक गई तो मरीज की जान खतरे में पड़ सकती है. इस तरह की घटनाओं के बाद जिला अस्पताल प्रबंधन और जिला प्रशासन ने कई बार मामले की जांच के आदेश दिए हैं. दोषी लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात भी कही जाती है. लेकिन कुछ दिन बीत जाने के बाद फिर इस तरह की घटना देखने को मिलती है.
दूसरा लिफ्ट चालू क्यों नहीं हो रहा? प्रश्न पर प्रशासन मौन
वहीं दूसरी लिफ्ट अस्पताल प्रशासन क्यों चालू नहीं करता. इस पर बात करनी चाही तो किसी ने जवाब देना उचित नहीं समझा. लिफ्ट के कर्मचारियों ने बताया कि अभी मेंटेनेंस चल रहा है. आप बड़े डॉक्टरों से बात कर लीजिए इसमें हमारी कोई गलती नहीं है.
Edited By- Anand Pandey
Tags: District Hospital, Khandwa news, Local18, Madhya pradesh news
FIRST PUBLISHED :
November 27, 2024, 22:16 IST