खरवास
अयोध्या: सनातन धर्म में खरमास का महीना बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. धार्मिक मान्यता के अनुसार खरमास के महीने को अशुभ माना गया है. इस महीने कोई भी शुभ कार्य नहीं किया जाता. तो वहीं ज्योतिष गणना के अनुसार 15 दिसंबर को सूर्य देव वृश्चिक राशि से निकलकर धनु राशि में प्रवेश करेंगे और इसी दिन से खरमास के महीने का भी प्रारंभ होगा. खरवास के प्रारंभ होते ही शादी-विवाह समेत सभी मांगलिक कार्यक्रम पर पूरी तरह से ब्रेक लग जाता है. खरमास में सूर्य के इस गोचर का जिसका प्रभाव राशि चक्र के सही 12 राशियों पर पड़ेगा. किसी राशि पर सकारात्मक तो किसी पर नकारात्मक प्रभाव रहेगा. तो चलिए जानते हैं कि खरमास शुरू होते ही किन राशि के जातकों की किस्मत बदल सकती है . तो चलिए जानते हैं.
दरअसल, अयोध्या के ज्योतिषी पंडित कल्कि राम बताते हैं कि हिंदू पंचांग के अनुसार साल में दो बार खरवास लगता है. सूर्य ग्रह जब देवगुरु बृहस्पति की राशि धनु और मीन में प्रवेश करते हैं तब उस अवधि को खरमास कहते हैं. पहला खरमास मार्च-अप्रैल के दौरान पड़ता है तो दूसरा खरमास इस साल दिसंबर के महीने में पड़ने वाला है. खरवास की अवधि 30 दिनों तक होती है क्योंकि सूर्य देव एक राशि में 30 दिनों तक विराजमान रहते हैं. 15 दिसंबर से साल 2024 का अंतिम खरमास लग रहा है जिसका समापन 15 जनवरी मकर संक्रांति के दिन होगा. ऐसे में सूर्यदेव के गोचर करने से मेष, मिथुन, सिंह समेत 5 राशियों के लिए बढ़िया रहेगा.ऐसे में सूर्य गोचर का लाभ इन 5 राशियों को साल 2025 तक मिलेगा.
मेष राशि: मेष राशि के जातकों के लिए यह समय अच्छा रहेगा. लंबे समय से रुका हुआ काम पूरा होगा. धन आगमन के योग बनेंगे, मकान-दुकान और जमीन की खरीदारी की इच्छा भी पूरी होगी, पुराने निवेश से अच्छा रिटर्न प्राप्त होगा.
मिथुन राशि: मिथुन राशि के जातकों की सभी तरह की इच्छाएं पूरी होंगी. आत्मविश्वास में वृद्धि होगी, जीवनसाथी के साथ रिश्ते मजबूत होंगे, रोजगार की तलाश पूरी होगी.
सिंह राशि: सिंह राशि के जातकों को सफलता और प्रगति के अवसर प्राप्त होंगे, आय के नए स्रोत बढ़ेंगे, परिवार की सभी जरूर पूरी होंगी, व्यापार में वृद्धि होगी, रुका हुआ धन वापस मिलेगा, धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी.
वृश्चिक राशि: वृश्चिक राशि के जातकों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी, धन की वजह से अगर कोई काम अटका हुआ है तो इस अवधि में पूरा होगा, सरकारी योजना का लाभ मिलेगा, वैवाहिक जीवन में समस्या का समाधान होगा, विदेशी यात्रा का योग सकता है.
धनु राशि: धनु राशि के जातकों की बिजनेस में तरक्की होगी. सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे छात्रों को इस अवधि में शुभ परिणाम मिलेगा. नए साल की शुरुआत अच्छी रहेगी.
Tags: Astrology, Ayodhya News, Local18, Religion 18, Uttar Pradesh News Hindi
FIRST PUBLISHED :
November 21, 2024, 19:20 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.