/
/
/
Fertilizer Crisis: खाद की किल्लत से खंडवा के किसान परेशान! नहीं मिली खाद तो सक्रिय हो जाएगा नकली खाद का गिरोह...
खाद की किल्लत से किसान परेशान
Fertilizer Shortage: रबी सीजन में खाद की कमी से किसान परेशान हैं. 12.32.16 और डीएपी खाद दो सप्ताह से अनुपलब्ध है, जिससे ...अधिक पढ़ें
- News18 Madhya Pradesh
- Last Updated : November 20, 2024, 16:03 IST
विपणन केंद्र और समितियो में डीएपी खाद खत्म हो चुकी है. दो सप्ताह से किसानों को 12.32.16 खाद नहीं मिल पाई. जबकि रबी के सीजन में किसानों को खाद की बेहद जरूरत होती है. कई किसान 2 सप्ताह से मांग कर रहे लेकिन अभी तक खाद उपलब्ध नहीं हो पाया है.
दूसरे खाद का स्टॉक भी एक सप्ताह का ही बचा है. ऐसे में बुआई के बाद खाद की मारामारी चालू हो गई है जिसकी वजह से किसानों को परेशान होना पड़ रहा है. रबी सीजन में गेहूं के लिए किसानों का सबसे भरोसेमंद खाद 12.32.16 जिला मुख्यालय स्थित विपणन केंद्र, डबल लॉक केंद्रों व समितियों पर खत्म हो गया है.
किसानों को नहीं उपलब्ध हो पा रहे खाद
किसान दो सप्ताह से इसकी मांग कर रहे हैं. इसके स्थान पर उन्हें 20.20.20 व 16.16.6 दिया जा रहा है, जिससे किसान परहेज कर रहे हैं. विपणन केंद्र के अनुसार वर्तमान में उनके गोदामों में 411 टन खाद का स्टाक शेष बचा है. जो कि सात दिनों के लिए पर्याप्त है. वहीं किसान नेता सुभाष पटेल का कहना है कि 12,32,16 सहित और भी खाद है जो किसानों को उपलब्ध नहीं हो रहे हैं. ना ही इसका कारण कोई समझ में आ रहा है.
खाद न मिलने से नकली गिरोह की बढ़ेगी सक्रियता
इस समय गेहूं और चने की बनी भी किसानों को करना है. इस समय खाद की बहुत जरूरत है अगर किसान 12 ,32 ,16 और DAP नहीं डालेगा तो उत्पादन में फर्क पड़ेगा. ऐसे में नकली खाद बेचने वाले गिरोह सक्रिय हो जाएंगे और गांव का जाकर खाद बेचेंगे. इसलिए जिला कलेक्टर और जो भी इससे संबंधित अधिकारी है उनसे यही कहना चाहेंगे कि खाद की जो उपलब्धता है वह पूरी करें. चाहे किसानों को गाइडलाइन के अनुसार खाद दें या भरोती के आधार पर दें. लेकिन किसान को इस समय खाद देना बहुत जरूरी है. शहर के अलावा गांवों की समितियों में किसानों को खाद मिलने में एक से दो दिन लग रहे हैं.
Edited By- Anand Pandey
Tags: Fertilizer crisis, Khandwa news, Local18, Madhya pradesh news
FIRST PUBLISHED :
November 20, 2024, 16:03 IST