सैफ अली खान के लाडले बेटे अली इब्राहिम खान की डेब्यू फिल्म का पोस्टर रिलीज हो गया है। अली इब्राहिम खान अब जल्द ही नेटफ्लिक्स पर आ रही फिल्म 'नादानियां' में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में अली इब्राहिम के साथ खुशी कपूर इश्क लड़ाती नजर आएंगी। फिल्म के प्रोड्यूसर करण जौहर ने इसका पोस्टर रिलीज कर दिया है। इस पोस्टर में अली इब्राहिम खान अपनी कोस्टार खुशी कपूर के साथ रोमांटिक पोज देते नजर आ रहे हैं। अब इस फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज हो गया है। ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। इसको लेकर काफी दिनों से बज बना हुआ था।
खुशी कपूर के साथ इश्क लड़ाएंगे अली इब्राहिम
बता दें कि खुशी कपूर ने नेटफ्लिक्स की फिल्म 'द आर्चीज' से अपने करियर की शुरुआत की थी। हालांकि ये फिल्म बुरी तरह पिट गई थी। इसके बाद अब खुशी कपूर आमिर खान के बेटे जुनैद खान के साथ फिल्म 'लवयापा' में नजर आने वाली हैं। अब इस फिल्म के बाद खुशी कपूर सैफ अली खान के लाडले बेटे अली इब्राहिम खान के साथ भी इश्क लड़ाती नजर आएंगी। अली इब्राहिम खान की ये डेब्यू फिल्म होने वाली है। अली इब्राहिम खान की फिल्म 'नादानियां' जल्द ही नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। अली इब्राहिम अपनी डेब्यू फिल्म को लेकर काफी सुर्खियों में थे। करण जौहर इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं। करण जौहर ने इसका पहला पोस्टर रिलीज करते हुए लिखा, 'हर प्रेम कहानी में थोड़ी सी नादानियां जरूर होती हैं। इंट्रोड्यूसिंग अली इब्राहिम खान और खुशी कपूर। फिल्म जल्द ही नेटफ्लिक्स पर देखने को मिलेगी।'
बहन की तरह स्टार बनने के ख्वाब देखते हैं अली इब्राहिम
बता दें कि सैफ अली खान और अमृता सिंह के बेटे अली इब्राहिम भी अपने पिता की तरह फिल्मी दुनिया में हीरो बनने के सपने देखते हैं। अली इब्राहिम की बहन सारा अली खान भी बॉलीवुड में एक्ट्रेस बन गई हैं। अब अपने पूरे परिवार की तरह अली इब्राहिम ने भी फिल्मी दुनिया में अपना करियर बनाने का फैसला लिया है। अली इब्राहिम अपने डेब्यू को लेकर काफी दिनों से सुर्खियों में थे। करण जौहर ने अली को लॉन्च करने का जिम्मा उठाया था। इसको लेकर करण जौहर कई बार खुलकर बात भी कर चुके हैं। अब करण जौहर ने इस फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज कर दिया है। जल्द ही इस फिल्म की रिलीज डेट भी जारी कर दी जाएगी।