दीपक पांडेय/खरगोन.मध्य प्रदेश में खेल प्रतिभाओं को उभारने और उन्हें राज्य स्तर पर पहचान दिलाने के लिए खेलो एमपी यूथ गेम्स 2024 का आयोजन किया जा रहा है. इन खेलों का आगाज 5 दिसंबर 2024 से होगा, जो 15 दिसंबर 2024 तक चलेगा. इस दौरान खरगोन में विकासखंड और जिला स्तर पर चयन प्रक्रिया आयोजित होंगी. 19 वर्ष से कम आयु के खिलाड़ी इसमें भाग ले सकेंगे.
दरअसल, खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम युवाओं को प्रोत्साहन देने और उनकी खेल प्रतिभा को निखारने का अवसर प्रदान करती है. खरगोन जिला खेल अधिकारी पवी दुबे ने बताया कि, यह आयोजन ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के युवाओं को एक मंच प्रदान करेगा, जहां वे अपनी प्रतिभाओं का सबके सामने ला सकते हैं.
19 खेलों में दिखेगी युवाओं की प्रतिभा
खेलो एमपी यूथ गेम्स में इस बार कुल 19 खेल शामिल किए गए हैं. इनमें एथलेटिक्स, क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी, कबड्डी, खो-खो, बैडमिंटन, वॉलीबॉल, टेबल-टेनिस, कुश्ती, शतरंज, मल्लखंब, तैराकी, वेटलिफ्टिंग और टेनिस जैसे खेल शामिल हैं. इन खेलों के जरिए युवाओं को अपनी शारीरिक फिटनेस के साथ-साथ मानसिक कौशल दिखाने का भी मौका मिलेगा.
कैसे कर कहां करें पंजीकरण
उक्त खेलों में भाग लेने के लिए इच्छुक युवाओं को अपने विकासखंड के युवा समन्वयकों से संपर्क करना होगा. पंजीकरण के लिए उम्र और पहचान का प्रमाण पत्र जरूरी होगा. हर विकासखंड में अलग-अलग समन्वयकों को नियुक्त किया गया है. साथ ही इस आयोजन से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए जिला खेल कार्यालय के नंबर 9039352478 और 7974049260 पर भी संपर्क किया जा सकेगा.
विकासखंड युवा समन्वयक सूची
खरगोन में जिनेंद्र हिरवे (9827350418), कसरावद में पंकज बर्डे (9981665444), महेश्वर में उच्छमसिंह रावत (9424895003), बड़वाह में सत्यवीर पुरोहित, (9926537606), गोगावां में अरुणा खोड़े (8121021230), भगवानपुरा में भागूलाल दसोंदी (9907180410), झिरन्या में आशीष गुप्ता (9977508114), सेगांव: श्रीमती स्वाति शर्मा (9093511195), भीकनगांव में नेहा कुशवाह (7354322661) से संपर्क कर सकते है.
Tags: Youth olympic
FIRST PUBLISHED :
November 27, 2024, 23:10 IST