बेगूसराय : भारतीय रेलवे को लेकर नेताओं दंत कथाएं प्रचलित है. ‘भारतीय रेलवे घाटे में चल रही है’ सियासत के हर मंच पर जब भी रेलवे की चर्चा होती है, तो यह पंक्ति आपको सुनने को मिलता होगा होगा. ऐसे में लोकल 18 बिहार पर हम जो खबर आपको बताने जा रहे हैं यह इसके ठीक विपरीत है. दरअसल हुआ ऐसा कि कार्तिक पूर्णिमा मेला को लेकर पूर्व मध्य रेलवे के द्वारा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया गया. इसके बाद पूर्व मध्य रेलवे के ही आधिकारिक सूचना के मुताबिक स्पेशल ट्रेनों का परिचालन रेलवे के लिए मुनाफे का सौदा रहा रहा. पूर्व मध्य रेलवे के अधिकारियों ने लोकल 18 को बताया कार्तिक पूर्णिमा मेला के अवसर 14 एवं 15 नवंबर को आये मेला यात्रियों से सोनपुर मंडल को हुई 20 लाख की आय प्राप्त हुई है. खबर से समझिए…
2 दिनों के स्पेशल ट्रेनों ने कमाए ₹20 लाख
पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चन्द्र ने बताया सोनपुर मंडल द्वारा कार्तिक पूर्णिमा मेला के अवसर पर 14 एवं 15 नंवबर, 2024 को मेला में ट्रेनों से कुल 36,000 यात्रियों को मेला का दर्शन करवाया गया. इस दौरान भक्तों ने कार्तिक पूर्णिमा में गंगा स्नान फिर मेला देखने के बाद सोनपुर मंडल के विभिन्न स्टेशनों से टिकट लेकर घर की ओर लौट गए. बताया जा रहा है कि सोनपुर में 22,000 यात्री और हाजीपुर में 14,000 यात्री ने टिकट कटाया. ऐसे में जारी टिकट द्वारा 20 लाख कोचिंग आय की प्राप्त हुई है. आगे आपको बता दें कि दौरान कोई असामान्य घटना नहीं हुई है और आज सुबह यानी 16 नवंबर से स्टेशनों पर कोई असामान्य भीड़ भी नहीं है.
पहली बार रेल परिसंपत्तियों का मुद्रीकरण
पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चन्द्र ने इस खुशखबरी को जारी करते हुए आगे बताएं इस वर्ष पहली बार सोनपुर मंडल के वाणिज्य विभाग द्वारा रेलग्राम सोनपुर की रेलवे परिसंपत्तियों का मुद्रीकरण किया है और अब तक इससे 2.80 करोड़ रुपये के आय अनुबंध को अंतिम रूप दिया गया है. सोनपुर मंडल को इस वर्ष कार्तिक पूर्णिमा मेला अवधि के दौरान विभिन्न आय अनुबंधों से 75 लाख रुपये का आय प्राप्त होगा, जो पिछले वर्ष इसी मेला अवधि के दौरान प्राप्त आय से 316 प्रतिशत अधिक है.
Tags: Begusarai news, Bihar News, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 17, 2024, 12:51 IST