साइकिल पर हेलमेट लगाए रमेश की तस्वीर
जहानाबाद:- अक्सर आप देखते होंगे कि बाइक पर चलने वाले व्यक्ति हेलमेट लगाने से बचते दिखाई पड़ते हैं और इसका खामियाजा कई बार दुर्घटना का शिकार होकर चुकाना पड़ता हैं. ऐसी स्थिति में कई बार जान भी चली जाती है. हालांकि, एक व्यक्ति रमेश हैं, जिनकी उम्र करीब 50 साल हो रही है. वह अपने घर के पास के एक निजी विद्यालय में गार्ड की नौकरी करते हैं. रमेश साइकिल भी चलाते हैं, तो हेलमेट लगाकर चलाते हैं. वह जहां कहीं भी साइकिल से जाते हैं, वहां हेलमेट पहनकर ही जाते हैं.
रमेश ने लोकल 18 को बताया कि साइकिल हो या बाइक, हेलमेट पहनकर चलाने से अपने आपको आप सुरक्षित महसूस करेंगे. हम अपने आपको काफी सुरक्षित महसूस करते हैं. यह कार्य हम एक साल से ज्यादा समय से कर रहे हैं. इसका मकसद हमें लोगों के बीच सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता भी फैलाना है. उन्होंने बताया कि एक बार जा रहे थे, तो इस दौरान आंख में गर्दा पड़ गया, जिसके कारण काफी परेशानी हुई. तब से ही हमने यह फैसला किया कि अब जब कभी भी हम साइकिल चलाएंगे, तो हेलमेट लगाकर ही चलाएंगे. इससे आंख में धूल गर्दा भी नहीं जायेगा और हादसे से बचेंगे.
‘सुपर’ नाम से इलाके में चर्चित
जहानाबाद के नदियावां के रहने वाले रमेश एक निजी विद्यालय में गार्ड की नौकरी करते हैं. घर से विद्यालय आना जाना हो या मार्केट जाना हो, अक्सर साइकिल का ही प्रयोग करते हैं. वह अपने इलाके में अपने खास नाम ‘सुपर’ से चर्चित हैं. अपने साइकिल के पीछे भी उन्होंने यह नाम लिखवा रखा है. जिस साइकिल से यात्रा करते हैं, उसको काफी अच्छे ढंग से सजाए हुए हैं. साथ ही जब कभी साइकिल से बाहर जाते हैं, तो फौजी का ड्रेस पहनकर ही निकलते हैं. इस तरह का ड्रेस और साइकिल पर हेलमेट लगाए हुए उन्हें देखकर एक बार लोगों का ध्यान उनकी ओर चला जाता है.
ये भी पढ़ें:- जमुई वाले गोलू का गजब ‘गोलमाल’, वायरल वीडियो ने पुलिस को भी किया हैरान, अब होगा एक्शन
प्रशासन भी चलाता है जागरूकता अभियान
उनका कहना है कि साइकिल पर हेलमेट लगाकर चलने से न सिर्फ हम अपनी सुरक्षा कर रहे हैं, बल्कि इससे जागरूकता भी फैल रही है, जिससे आप कम से कम इन चीजों का उपयोग कर सकें. प्रशासन की ओर से इसे लेकर शहर में जगह-जगह चेकिंग चलाया जाता है, इसके बाद भी कई लोग बाइक चलाते समय हेलमेट नहीं लगाते हैं और इसका खामियाजा भी उन्हें भुगतना पड़ जाता है. ऐसे में रमेश के द्वारा किए गए इस कार्य से लोगों को जरूर सीखना चाहिए.
Tags: Bihar News, Jehanabad news, Local18, Traffic rules
FIRST PUBLISHED :
November 25, 2024, 11:25 IST