गणतंत्र दिवस परेड रिहर्सल : इन रूट्स से बचिए, जानिए कहां-कहां बंद किया गया ट्रैफिक; पढ़िए पूरी एडवाइजरी

2 hours ago 1

नई दिल्ली:

गणतंत्र दिवस परेड की तैयारियां जोरों पर हैं. कल कर्त्तव्य पथ पर फुल ड्रेस रिहर्सल होगी. परेड रिहर्सल सुबह 10:30 बजे विजय चौक से शुरू होगी और लाल किले तक जाएगी. फुल ड्रेस रिहर्सल के दौरान टी90 टैंक, नाग मिसाइल सिस्टम, पिनाका रॉकेट सिस्टम देश की सैन्य ताकत का प्रदर्शन करेंगे. इसके अलावा सशस्त्र बलों की अलग-अलग मार्चिंग टुकड़ियां और अलग-अलग राज्यों की झांकियां अलग-अलग ताकत और सांस्कृतिक समावेश की झलक पेश करेंगी. भारतीय वायुसेना के अलग-अलग लड़ाकू विमान और विमान भी कर्त्तव्य पथ पर अपनी शानदार हवाई कला का प्रदर्शन करेंगे.

परेड को सुचारू रूप से चलाने के लिए राष्ट्रीय राजधानी में यातायात के व्यापक प्रबंध किए गए हैं. दिल्ली पुलिस के अनुसार, परेड विजय चौक से शुरू होकर कर्तव्यपथ, सी-हेक्सागन, नेताजी सुभाष चंद्र बोस प्रतिमा, तिलक मार्ग, बहादुर शाह जफर मार्ग और नेताजी सुभाष मार्ग से होते हुए लाल किले तक जाएगी. ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को सलाह दी है कि वे ट्रैफिक जाम से बचने के लिए इन मार्गों पर यात्रा न करें. दिल्ली पुलिस के अनुसार, दिल्ली में परेड के दौरान यातायात जाम की समस्या से बचने के लिए इन मार्गों पर यात्रा न करें.

Traffic Advisory

In transportation with the Park and Ride installation astatine JLN Stadium successful presumption of Republic Day Celebrations, commuters are advised to travel the postulation arrangements for creaseless question and to debar immoderate inconvenience.

Kindly travel the advisory.#DPTrafficAdvisory pic.twitter.com/a75tzijsMH

— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) January 22, 2025

दिल्ली पुलिस डीसीपी ट्रैफिक ढाल सिंह ने कहा, '26 जनवरी के लिए 23 तारीख को फुल ड्रेस परेड की रिहर्सल होती है. इसके लिए परेड का समय 10:30 होता है. इससे दो-तीन घंटे पहले ही ट्रैफिक और पुलिस की व्यवस्था कर दी जाती है. इसके चलते रफी मार्ग, मान सिंह रोड और जनपथ, ये तीनों रास्ते बंद कर दिए जाते हैं. व्यापक इंतजाम किए गए हैं. 9:15 के बाद ट्रैफिक बंद हो जाएगा, परेड का समय 12-12:15 बजे तक है, उसके बाद इसे खोल दिया जाएगा.'

#WATCH दिल्ली पुलिस DCP ट्रैफिक ढाल सिंह ने कहा, "26 जनवरी के लिए 23 तारीख को फुल ड्रेस परेड की रिहर्सल होती है, इसके लिए परेड का समय 10:30 होता है। इससे 2-3 घंटे पहले ही ट्रैफिक और पुलिस की व्यवस्था कर दी जाती है। इसके चलते रफी ​​मार्ग, मान सिंह रोड और जनपथ, ये तीनों रास्ते बंद… pic.twitter.com/n5PBhNIUiy

— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 22, 2025

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article