हल्द्वानी. उत्तराखंड में हल्द्वानी के गौलापार स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय स्पोर्टस कांप्लेक्स में इन दिनों 38वें राष्ट्रीय खेलों (38th National Games Uttarakhand) की तैयारियां चल रही है. इसके लिए क्रिकेट स्टेडियम को फुटबाल प्रतियोगिता के लिए तैयार किया जा रहा है. जिला क्रीड़ा अधिकारी निर्मला पंत ने लोकल 18 से बातचीत में कहा कि क्रिकेट ग्राउंड में लगी घास को हटाकर उसमें फुटबाल मैच के लिए घास लगाई जा रही है. निर्माण एजेंसी ने लंदन से राई सीड्स मंगवाई है. 38वें राष्ट्रीय खेल में देशभर के खिलाड़ी गौलपार स्टेडियम आएंगे. क्रिकेट स्टेडियम की पिच से घास की एक लेयर हटाकर नई घास उगाई जा रही है.
उन्होंने कहा कि यह घास 110 मीटर लंबाई और 75 मीटर चौड़ाई पर उगाई जा रही है. इसके अतिरिक्त किनारों पर भी इस घास को उगाया जा रहा है. निर्मला पंत ने बताया कि केवल मैदान को तैयार करने के लिए लगभग ढाई करोड़ रुपये का खर्च आ रहा है. दिसंबर अंत तक मैदान तैयार होने की उम्मीद है. फुटबॉल पिच के लिए सबसे लोकप्रिय घास राई घास ही होती है, जिसे बारह मासी राईग्रास भी कहा जाता है क्योंकि यह सामान्य घास की तरह पीली नहीं पड़ती है. साथ ही यह घास बहुत तेजी से बढ़ती है और बहुत टिकाऊ भी होती है. यह अमेरिका और ब्रिटेन दोनों में सबसे आम घास का प्रकार है. यह घास हर मौसम के अनुकूल होती है. साथ ही अन्य घास की तुलना में ज्यादा नर्म भी होती है.
उत्तराखंड में पहली बार हो रहा राई घास का प्रयोग
निर्माण कंपनी ने बताया कि उत्तराखंड में फुटबाल ग्राउंड के लिए पहली बार राई घास का प्रयोग किया जा रहा है. अब तक इसका प्रयोग दिल्ली, भुवनेश्वर, जमशेदपुर, पुणे आदि जगहों पर हो चुका है.
कब होंगे नेशनल गेम्स?
गौरतलब है कि उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन अगले साल 28 जनवरी से 14 फरवरी तक होगा. नेशनल गेम्स ऑफ इंडिया एक ओलंपिक स्टाइल मल्टी स्पोर्ट इवेंट है, जहां भारत के अलग-अलग राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के खिलाड़ी पदक के लिए प्रतिस्पर्धा करते हैं.
Tags: Haldwani news, Local18, Sports news, Uttarakhand news
FIRST PUBLISHED :
November 28, 2024, 13:50 IST